MP: राष्ट्रपति चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में हुआ बड़ा उलटफेर, सपा-बसपा समेत निर्दलीय विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन

Madhya Pradesh : समाजवादी पार्टी के विधायक राजेश शुक्ला, भिंड से बसपा विधायक संजीव सिंह और सुसनेर से निर्दलीय विधायक राणा विक्रम सिंह ने बीजेपी का दामन थामा है। उधर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अन्य दलों से बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं के संदर्भ में कहा कि आज तीन साथियों ने बीजेपी का दामन थामा है। इस तरह से हमारा परिवार विस्तारित होता जा रहा है।

सचिन कुमार Written by: June 14, 2022 4:27 pm
bjp

नई दिल्ली। 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव होगा और 21 जुलाई को देश को नए राष्ट्रपति मिल जाएंगे। अगर आप भारत की चुनाव प्रणाली से अवगत हों, तो आपको पता ही होगा कि राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में सांसद और विधायक हिस्सा लेते हैं। जाहिर है कि जिस दल के जितने ज्यादा विधायक और सांसद होंगे, उस दल की इच्छा के अनुरूप राष्ट्रपति का चयन होगा। कोई दो मत नहीं है कि मौजूदा वक्त में समस्त देश में अगर किसी पार्टी के सर्वाधिक विधायक और सांसद हैं, तो वो है बीजेपी। बाकी दलों का इस सूची में नाम ही नहीं है। लेकिन, वर्तमान में भारतीय राजनीति में जो कुछ भी देखने को मिल रहा है, उससे यह साफ जाहिर होता है कि अभी बीजेपी की और बल्ले-बल्ले हो रही है। यकीन न हो रहा हो तो आप मध्य प्रदेश में ही देख लीजिए। वहां पहले से ही बीजेपी की बहुमत की सरकार है, लेकिन इस बीच खबर है कि समाजवादी पार्टी  के भी कई विधायक बीजेपी के खेमे में शामिल हो रहे हैं, जिससे कहीं न कहीं बीजेपी के जनाधार को बढ़ने में मदद मिल रही है। खास बात यह है कि सपा के ये विधयाक ऐसे वक्त में बीजेपी का दामन थाम रहे हैं, जब कुछ दिनों बाद राष्ट्रपति चुनाव होने हैं और राष्ट्रपति चुनाव में बहुधा सांसदों और विधायकों की प्रत्यक्ष तौर पर भागीदारी रहती है। ऐसे में यह बात स्वीकार्य करने में तनिक भी गुरेज नहीं करना चाहिए कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी की इच्छा को बल मिलेगा।

bjp 123

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के विधायक राजेश शुक्ला, भिंड से बसपा विधायक संजीव सिंह और सुसनेर से निर्दलीय विधायक राणा विक्रम सिंह ने बीजेपी का दामन थामा है। उधर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अन्य दलों से बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं के संदर्भ में कहा कि आज तीन साथियों ने बीजेपी का दामन थामा है। इस तरह से हमारा परिवार विस्तारित होता जा रहा है। मुझे याद है, वो दिन जब प्रदेश में वोटों के अभाव में हमारी सरकार नहीं बन पाई थी। हालांकि, कांग्रेस भी बहुमत प्राप्त करने से अछूती रही थी, लेकिन किसी तरह जोड़तोड़ से अपनी सरकार बनने में कामयाब रही थी। ऐसी स्थिति में अब जिन विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा है, वे सरकार का हर मुद्दे पर समर्थन करते हैं।

bjp in karnatka

उधर, इन तीन विधायकों में एक विधायक सपा और एक विधायक बसपा और एक निर्दलीय हैं, जिन पर दलबदल कानून लागू होने नहीं जा रहा है, क्योंकि प्रदेश में सपा का एक ही विधायक है और बसपा के तीन विधायक हैं। ऐसी स्थिति में प्रदेश में दल बदल कानून किसी पर लागू हो। इसका संभावना शून्य है। बहरहाल, राष्ट्रपति चुनाव में किस दल का क्या रुख रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम