newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: योगी सरकार में भ्रष्टाचारियों की आई शामत, 22 जगहों पर पड़ा इनकम टैक्स का छापा

उधर, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि “बहीखातों में जोड़-तोड़ फर्जी खर्चों के दावे और असत्यापित विविध लेनदारों से संबंधित थी, जो मौजूद ही नहीं मिले। जब्त दस्तावेजों से फर्जी खर्चों और असत्यापित विविध लेनदारों के संदर्भ में 150 करोड़ रुपये से अधिक के दावे का पता चला है।”

नई दिल्ली। जिन लोगों को ऐसा लगता है कि बीजेपी सरकार में राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को प्रताड़ित करने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है, उन्हें एक मर्तबा उत्तर प्रदेश जान चाहिए। जहां वर्तमान में बीजेपी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हैं। जी हां…ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, चूंकि उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग ने एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 22 ठिकानों पर छापेमारी की है। आपको बता दें कि यूपी के अलावा अब दिल्ली में भी कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो चुका है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि आगामी दिनों में राजधानी दिल्ली के कुछ सियासी नुमाइंदों को मिर्ची लग सकती है। खैर, छोड़िए उन बातों को, मुद्दे पर आते हैं और मुद्दा ये है कि UPICON से जुड़े ठेकेदारों पर यह कार्रवाई हुई है। इससे पूर्व झांसी में इंडस्ट्रियल ग्रुप पर भी छापा मारा गया था। दरअसल, वहां 150 करोड़ रूपए की अघोषित आय के बारे में पता चला था। उधर, सीबीडीटी यानी की केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा था कि यह समूह सरकारी ठेके लेने की फिराक में थे। इस सिलसिले में बीते 3 अगस्त को भी झांसी, लखनऊ, कानपुर, दिल्ली व गोवा में इसके लगभग 30 ठिकानों की तलाशी ली गई थी।

cm yogi

उधर, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि “बहीखातों में जोड़-तोड़ फर्जी खर्चों के दावे और असत्यापित विविध लेनदारों से संबंधित थी, जो मौजूद ही नहीं मिले। जब्त दस्तावेजों से फर्जी खर्चों और असत्यापित विविध लेनदारों के संदर्भ में 150 करोड़ रुपये से अधिक के दावे का पता चला है।” बता दें कि सीबीडीटी ने छापेमारी के दौरान करोड़ों की रकम और भारी मात्रा में गहने भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में सीबीडीटी अपनी कार्रवाई के आयाम में इजाफा भी कर सकती है। अब ऐसे में सीबीडीटी यानी की केंद्रीय कर एवं प्रत्यक्ष बोर्ड क्या कुछ कार्रवाई करती है।इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

आयकर विभाग के कार्य | Income Tax Department | - classmet

लेकिन, यहां गौर करने वाली बात है कि उत्तर प्रदेश में हुई इस कार्रवाई ने उन सभी सियासी नुमाइंदों के मुंह पर ताला लगा दिया है, जो यह कहते नहीं थक रहे थे कि बीजेपी के शासनकाल में केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। अब ऐसे में उपरोक्त प्रकरण के संदर्भ में सीबीडीटी की ओर से क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम