newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: बुलडोजर के बाद CM योगी के यूपी में अब गुंडे-बदमाशों पर ‘डायनामाइट’ से होगा वार, ये है प्लान

एलडीए के वीसी अक्षय त्रिपाठी ने एक हिंदी न्यूज चैनल को बताया कि कंपनी भोपाल की है। उसकी टेक्निकल टीम को बुलाया जा रहा है। टीम आकर तय करेगी कि कोई अवैध बहुमंजिला इमारत को गिराने के लिए कितने डायनामाइट की छड़ों की जरूरत होगी और बिल्डिंग में कहां-कहां डायनामाइट लगाया जाएगा।

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुंडे-बदमाश और माफिया की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाना शुरू किया, तो उन्हें लोग बुलडोजर बाबा कहने लगे। योगी से प्रेरणा लेकर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कई जगह बदमाशों के घरों को बुलडोजर से नेस्तनाबूद किया। उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी बीते दिनों हलद्वानी में अवैध मीट की दुकानों को बुलडोजर से जमींदोज करवा दिया। अब योगी के नाम के साथ एक और शब्द जुड़ने जा रहा है। ये शब्द है डायनामाइट। जी हां। यूपी में अब बुलडोजर के बाद डायनामाइट की एंट्री भी होने जा रही है।

cm yogi

 

लखनऊ की व्यवस्था संभालने वाले लखनऊ विकास प्राधिकरण LDA ने ऊंची अवैध बिल्डिंगों को जमींदोज करने के लिए डायनामाइट के इस्तेमाल का फैसला किया है। इसके लिए मध्यप्रदेश की एक निजी कंपनी से बातचीत फाइनल होने जा रही है। एलडीए और निजी कंपनी के बीच समझौते के बाद ऊंची अवैध बिल्डिंगों को डायनामाइट लगाकर गिराया जाएगा। डायनामाइट लगाने से बिल्डिंग को गिराने में वक्त भी कम लगेगा और इससे लोगों के चोटिल होने की आशंका भी कम हो जाएगी।

एलडीए के वीसी अक्षय त्रिपाठी ने एक हिंदी न्यूज चैनल को बताया कि कंपनी भोपाल की है। उसकी टेक्निकल टीम को बुलाया जा रहा है। टीम आकर तय करेगी कि कोई अवैध बहुमंजिला इमारत को गिराने के लिए कितने डायनामाइट की छड़ों की जरूरत होगी और बिल्डिंग में कहां-कहां डायनामाइट लगाया जाएगा। अब तक विदेश में ही बिल्डिंगों को गिराने के लिए डायनामाइट का इस्तेमाल किया जाता रहा है। बुलडोजर से ऊंची बिल्डिंग गिराने में एक तो सफलता नहीं मिलती और दूसरे बिल्डिंग के खतरनाक तरीके से गिरने की वजह से कई बार बुलडोजर और उसे चलाने वाले की जान को खतरा बन जाता है। डायनामाइट लगाने से काम भी कम वक्त में हो जाएगा और खतरा भी कम होगा।