newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सीमा विवाद के बीच चीनी सेना की घटिया रणनीति का भारतीय सेना ने कुछ यूं दिया जवाब

गृह राज्‍य मंत्री ने जो वीडियो शेयर किया है, वह दो मिनट चार सेकंड का है। ध्रुव वॉरियर्स नाम के इस वीडियो में भारत सेना की जल-थल और नभ की तैयारी दिखाई दे रही है।

नई दिल्ली। लद्दाख में भारत-चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर गतिरोध जारी है। एक तरफ जहां चीन सीमा विवाद को लेकर नापाक हरकत करने की कोशिश में लगा हुआ है। वहीं भारत भी उनके इस घटिया हरकतों का मुहंतोड़ जवाब देने से पीछे नहीं हटा रहा है। इस बीच केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने भारतीय सेना का एक वीडियो ट्वीट किया है। जिसमें दिखाया गया है कि कैसे विषम हालातों में सेना दिन-रात देश की सीमाओं को सुरक्षित रख रही है।

वीडियो को ट्वीट करते हुए गृह राज्यमंत्री रेड्डी ने लिखा, ‘भारतीय सेना का प्रेरणादायक और अद्भुत वीडियो जो लद्दाख के उत्तरी भाग में हमारी सीमाओं को सुरक्षित कर रहे हैं।’

वीडियो में भारतीय सेना की लद्दाख में टैंक से लेकर पैदल सेना की तैयारी को दिखाया गया है। यानी भारत के जांबाजों के लिए कोई लक्ष्य मुश्किल नहीं। हर वक्त सतर्क, हर वक्त निशाने पर दुश्मन वाला यह वीडियो दुश्मनों के लिए चेतावनी है।

आगे वीडियों में जवानों को हर तरह के युद्ध के लिए तैयार रहने वाले प्रशिक्षण को भी दिखाया गया है। कहीं भी कहीं भी सूत्र वाक्य के साथ हेलिकॉप्टर से जवानों की जंपिंग और पैराशूट के जरिए जमीन पर उतरना और दुश्मनों को नेस्तनाबूद करने को भी दिखाया गया है। आकाश में कलाबाजी करते सुखोई विमान और ड्रोन भारतीय जवानों की आंख हैं जो दुश्मनों के नापाक इरादों मिनटों में खाक कर देंगे।

गृह राज्‍य मंत्री ने जो वीडियो शेयर किया है, वह दो मिनट चार सेकंड का है। ध्रुव वॉरियर्स नाम के इस वीडियो में भारत सेना की जल-थल और नभ की तैयारी दिखाई दे रही है। भारतीय सेना के पराक्रम को दिखाने वाले इस वीडियो को चीन को मुंहतोड़ जवाब माना जा रहा है।

आपको बता दें कि इससे पहले चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने मध्य हुबेई प्रांत के ऊंचाई वाले उत्तर पश्चिमी इलाके में हजारों पैराट्रूपर्स और बख्तरबंद वाहनों के साथ युद्धाभ्यास किया। जिसका वीडियो चीनी मीडिया ने शेयर किया था।