newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जांच किट की आपूर्ति करने वाली चीन की दो कंपनियों पर भारत ने की बड़ी कार्रवाई

बता दें कि ये दोनों कंपनियां चीन की हैं। इसके पहले भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने इन कंपनियों से लिए गए कोविड-19 रैपिड एंटीबॉडी जांच किट के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई थी और इसे वापस करने को कहा था।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी संकट के बीच भारत ने रैपिड टेस्ट किट की आपूर्ति करने वाली दो आयातक कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए इनका लाइसेंस रद्द कर दिया है। बता दें कि ये दोनों कंपनियां चीन की हैं। इसके पहले भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने इन कंपनियों से लिए गए कोविड-19 रैपिड एंटीबॉडी जांच किट के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई थी और इसे वापस करने को कहा था।

Corona Test

बता दें कि चीन में ग्वांगझोऊ वोंदफो बायोटेक और झुहाई लिवसन डायग्नोस्टिक्स द्वारा बनाई कई कोविड-19 (Covid-19) रैपिड एंटीबॉडी जांच किटों की आपूर्ति करने वाली दो आयातक कंपनियों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। इसके अलावा सीडीएससीओ ने आईसीएमआर की टिप्पणी के आधार पर इन आयातकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया और त्वरित जांच किटों का आयात रोकने को कहा।

ICMR

एक वरिष्ठ सरकारी वकील ने कहा, ‘सीडीएससीओ ने उन दो आयातकों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं जिन्होंने चीन में ग्वांगझोऊ वोंदफो बायोटेक और झुहाई लिवसन डायग्नोस्टिक्स द्वारा निर्मित कोविड-19 रैपिड एंडीबॉडी जांच किटों को आयात किया था।’

China Rapid Test Kits

गौरतलब है कि सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को भेजे परामर्श में आईसीएमआर ने कहा था कि उसने ‘ग्वांगझोऊ वोंदफो बायोटेक और झुहाई लिवसन डायग्नोस्टिक्स की किटों का क्षेत्रीय परिस्थितियों में आकलन किया। परिणामों में उनकी सूक्ष्म ग्राह्यता में काफी अंतर आया है जबकि निगरानी के उद्देश्य से इसके अच्छे प्रदर्शन का वादा किया गया था।’