चीन के झूठ का हुआ पर्दाफाश, भारतीय सेना ने पार नहीं की थी LAC

चीन(China) ने भारत(India) पर सीमा लांघने का आरोप लगाया था लेकिन सैटेलाइट से ली गई उच्च क्षमता की तस्वीरों ने चीन के दावों को एक बार फिर झूठा साबित कर दिया।

Avatar Written by: September 10, 2020 3:21 pm

नई दिल्ली। चीन से चल रहे सीमा विवाद के बीच भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों की हर चाल को विफल किया है। तनाव के बीच चीनी सैनिकों ने कई बार घुसपैठ करने की कोशिश तो की लेकिन भारतीय जवानों ने उन्हें खदेड़ दिया। पेंगॉन्ग झील के दक्षिणी किनारे पर चीनी सेना के मंसूबों को फेल करने के बाद चीनी सैनिकों ने भारतीय पोस्ट के नजदीक आने की कोशिश की थी लेकिन उसमें वो सफल नहीं हो सके। जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी भी हुई।

LAC india china Laddakh

बता दें कि चीन ने भारत पर सीमा लांघने का आरोप लगाया था लेकिन सैटेलाइट से ली गई उच्च क्षमता की तस्वीरों ने चीन के दावों को एक बार फिर झूठा साबित कर दिया। हालांकि चीन इसको लेकर उल्टा भारत पर ही आरोप लगाता है कि भारतीय सैनिकों ने LAC पार करने की कोशिश की थी। फिलहाल अब चीन का झूठ बेनकाब हो गया है।

India & China

 

बता दें कि पेंगॉन्ग झील के दक्षिणी किनारे पर भारतीय सेना के अभियान के बाद जो सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं उसने चीन के दावों को झूठा साबित कर दिया है। इन सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि चीन का ये दावा कि भारतीय सेना के एलएसी पार किया है, वो सरासर गलत है। तस्वीरों से साफ है कि भारतीय सेना ने ऐसा कुछ भी नहीं किया।

LAC Ind China Laddakh

इसके अलावा सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि फिंगर 4 क्षेत्र में जहां दोनों सेनाएं आमने-सामने आ गईं थी वहां से चीन के नए कैंप की दूरी लगभग 1.7 किमी है। फिंगर 5 के किनारे पर निर्मित चीनी सेना के कैंप में 20 से अधिक बख्तरबंद गाड़ियां और भारी सैन्य वाहनों का जमावड़ा है।

Latest