PM Modi: राष्ट्र के नाम दिए संबोधन में पीएम मोदी ने कोरोना की वैक्सीन को लेकर दी ये अहम जानकारी

PM Modi : पीएम मोदी ने कहा कि, मैं आज मीडिया और सोशल मीडिया(Social Media) के साथियों से कहना चाहता हूं कि आप जागरूकता लाने के लिए इन नियमों का पालन करने के लिए जितना जन-जागरण अभियान करेंगे ये आपकी तरफ से देश की बहुत बड़ी सेवा होगी।

Avatar Written by: October 20, 2020 6:54 pm
PM Modi Vaccine

नई दिल्ली। मंगलवार को पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन करते हुए लोगों से कहा कि, देश में लॉकडाउन भले ही ना हो लेकिन कोरोना वायरस को लेकर लापरवाही कतई नहीं करनी है। उन्होंने अपने संदेश में लोगों को मास्क पहनने और कोरोना के प्रोटोकॉल को फॉलो करने की अपील की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, “हमें ये भूलना नहीं है कि लॉकडाउन भले चला गया हो, वायरस नहीं गया है। बीते 7-8 महीनों में, प्रत्येक भारतीय के प्रयास से, भारत आज जिस संभली हुई स्थिति में हैं, हमें उसे बिगड़ने नहीं देना है और अधिक सुधार करना है।” उन्होंने कहा कि, “हम में से अधिकांश लोग, अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए, फिर से जीवन को गति देने के लिए, रोज घरों से बाहर निकल रहे हैं। त्योहारों के इस मौसम में बाजारों में भी रौनक धीरे-धीरे लौट रही है।” उन्होंने कहा कि, “सेवा परमो धर्म: के मंत्र पर चलते हुए हमारे doctors, nurses, health workers इतनी बड़ी आबादी की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। इन सभी प्रयासों के बीच, ये समय लापरवाह होने का नहीं है। ये समय ये मान लेने का नहीं है कि कोरोना चला गया, या फिर अब कोरोना से कोई खतरा नहीं है।”

Modi live

वहीं कोरोना की वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा कि, “भारत में अभी कोरोना की कई वैक्सीन्स पर काम चल रहा है। इनमें से कुछ अडवान्स स्टेज पर हैं। कोरोना की वैक्सीन जब भी आएगी, वो जल्द से जल्द प्रत्येक भारतीय तक कैसे पहुंचे इसके लिए भी सरकार की तैयारी जारी है। एक-एक नागरिक तक वैक्सीन पहुंचे, इसके लिए तेजी से काम हो रहा है।”

corona vaccine

उन्होने अपने संदेश में कहा कि, कई लोगों ने अब सावधानी बरतना बंद कर दिया है। ये ठीक नहीं है। अगर आप लापरवाही बरत रहे हैं, बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं, तो आप अपने आप को, अपने परिवार को, अपने परिवार के बच्चों को, बुजुर्गों को उतने ही बड़े संकट में डाल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि, मैं आज मीडिया और सोशल मीडिया के साथियों से कहना चाहता हूं कि आप जागरूकता लाने के लिए इन नियमों का पालन करने के लिए जितना जन-जागरण अभियान करेंगे ये आपकी तरफ से देश की बहुत बड़ी सेवा होगी।