जानें दुनिया में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों के आंकड़े में किस पोजीशन पर है भारत

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में फिर बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए केस सामने आए। 9996 नए मामले सामने आए। मौत के आंकड़ों ने डरा दिया है।

Avatar Written by: June 11, 2020 3:35 pm
hospital corona

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में फिर बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए केस सामने आए। 9996 नए मामले सामने आए। मौत के आंकड़ों ने डरा दिया है। पिछले 24 घंटे में 357 लोगों की जान इस महामारी ने ले ली है। पिछले 24 घंटे में अब तक की सबसे ज्यादा मौतें हैं। इस तरह से देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 8102 लोगों की मौत हो चुकी है।

Doctors Corona

हालांकि एक सकारात्मक बात भी सामने आयी कि पहली बार इस संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या बीमार लोगों से अधिक हो गयी है। जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़े के मुताबिक, संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या के मामले में भारत का स्थान 12वां है जबकि मरीजों के ठीक होने के मामले यह नौवें स्थान पर है।

hospital corona

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक देश में उपचाररत मामलों की संख्या एक लाख 33 हजार 632 है जबकि अभी तक ठीक हुए लोगों की संख्या एक लाख 35 हजार 205 है। वर्तमान में अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद भारत कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित पांचवां देश है लेकिन मामलों की संख्या के लिहाज से भारत का ब्रिटेन के साथ यह अंतर तेजी से कम होता जा रहा है जहां संक्रमण के मामले करीब 1.9 लाख हैं।

uttrakhand corona

वहीं मरने वालों की संख्या में 279 का इजाफा होने के साथ ही कुल मृतकों की संख्या 7745 हो गई है। यह दिखाता है कि अभी तक संक्रमित लोगों में ठीक होने की दर करीब 49 फीसदी है। देश भर में करीब 50 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है। बहरहाल, पीटीआई-भाषा के आंकड़ों के मुताबिक रात नौ बजकर 25 मिनट तक कुल संक्रमित लोगों की संख्या दो लाख 77 हजार 286 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 8099 हो गई है। इसमें ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1.4 लाख है।

पीटीआई ने विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तरफ से जारी आंकड़ों के आधार पर यह तालिका तैयार की है। जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय की तरफ से रात नौ बजकर 40 मिनट पर जारी आंकड़े के मुताबिक भारत में संक्रमित लोगों की संख्या 2.8 लाख से अधिक है। भारत में एक जून की सुबह तक संक्रमित लोगों की संख्या करीब एक लाख 90 हजार थी जबकि मरने वालों की संख्या 5400 से कम थी। उस वक्त तक 93 हजार से अधिक सक्रिय मामले थे, जबकि 92 हजार से कम लोग इस संक्रमण से उबर चुके थे।

Brazil Corona

वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के 80 फीसदी मामलों में हल्की बीमारी है जबकि 20 फीसदी लोगों की स्थिति गंभीर हो सकती है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराए जाने की जरूरत होगी। पूरी दुनिया में 72 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 34 लाख लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। पूरी दुनिया में चार लाख से अधिक लोगों की जान इस महामारी के कारण गई है।