newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देश के कई हिस्सों में दिखने लगा है चक्रवात ‘निसर्ग’ का असर, पणजी में भारी बारिश और तेज हवाएं शुरू

कुछ दिनों पहले अम्फान तूफान ने तबाही मचाई और अब एक और तूफान का खतरा मुंबई पर मंडरा रहा है। बुधवार यानि तीन जून को महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में चक्रवात निसर्ग दस्तक दे सकता है।

नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले अम्फान तूफान ने तबाही मचाई और अब एक और तूफान का खतरा मुंबई पर मंडरा रहा है। बुधवार यानि तीन जून को महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में चक्रवात निसर्ग दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग ने मुंबई और आस-पास के जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है और एनडीआरएफ की टीम ने पालघर तटीय इलाकों पर दलों को तैनात कर दिया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात की है और राज्य की तैयारियों का जायजा लिया। मौसम विभाग ने बताया कि तीन जून की शाम तक चक्रवात निसर्ग उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटीय इलाकों पर दस्तक दे सकता है।

जानिए अबतक का अपडेट-

पणजी में भारी बारिश

गोवा में निसर्ग का असर दिखना शुरू हो गया है। राजधानी पणजी में तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश।

महाराष्ट्र-गुजरात में एनडीआरएफ 21 टीम तैनात

एनडीआरएफ प्रमुख जनरल एसएन प्रसाद ने कहा- एनडीआरएफ टीमें दोनों राज्यों में तैनात है। महाराष्ट्र में 10 टीम और गुजरात में 11 टीम तैनात है। गुजरात ने पांच और टीमों की मांग की है इसलिए हम पंजाब से इन्हें बुलवा रहे हैं। आज रात तक ये टीम गुजरात पहुंच जाएगी।

तीन जुलाई की दोपहर को तूफान पहुंचेगा महाराष्ट्र

मौसम विभाग ने कहा- पूर्व मध्य अरब सागर में चक्रवात का गहरा वातावरण बन रहा है, यह आगे चलकर तीव्र तूफान में बदल जाएगा और तीन जुलाई की दोपहर को महाराष्ट्र को पार कर लेगा। उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।

निसर्ग ले सकता है विकराल रूप

तूफान को लेकर एनडीआरएफ, नेवी समेत तमाम राहत व बचाव एजेंसियां मुस्तैद हैं। इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 12 घंटों के दौरान निसर्ग विकराल रूप ले सकता है। मौसम विभाग ने कहा कि निसर्ग पंजिम के दक्षिण पश्चिम में 360 किमी. दूर है, मुंबई के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में 670 किमी. दूर और सूरत के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में 900 किमी. दूर है।

cyclone bulbul

ज्यादा प्रभावित होने वाले जिलों में एनडीआरएफ के 9 दल तैनात

राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने जानकारी दी राज्य के सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले जिलों में नौ दल तैनात कर दिए हैं। तीन दल मुंबई में, दो पालघर, एक ठाणे, एक रायगढ़, एक रत्नागिरी और एक सिंधुदुर्ग में एनडीआरएफ ने बचाव कार्य दल तैनात कर दिए हैं।

एनडीआरएफ महाराष्ट्र सरकार के राहत और पुर्नवास विभाग के साथ मिलकर काम कर रहा है। एनडीआरएफ इन जिलों के स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर पहले से अपनी तैयारी में जुटी है।

एनडीआरएफ के महानिदेशक एस एन प्रधान ने कहा कि निसर्ग एक भयानक चक्रवात है और 90-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की उम्मीद है। प्रधान ने बताया कि वो अपनी टीम के साथ महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों के आस-पास से लोगों को निकालने का काम कर रहे हैं।