newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India-China Border Dispute: अब ड्रैगन की बढ़ेगी परेशानी, भारत ने लद्दाख में तैनात किए टी-90 और टी-72 टैंक, -40 डिग्री में भी दुश्मनों के…

India-China Border Dispute: पूर्वी लद्दाख (East Ladakh) में टी-90 और टी-72 टैंक तैनात (T-90 and T-72 Tanks Deployed) किए गए हैं। इन टैंक की खास बात ये है कि ये पूर्वी लद्दाख में माइनस 40 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में सटीत तरीके से दुश्मन पर हमला कर सकते हैं।

नई दिल्ली। भारत और चीन (India and China) के बीच पूर्वी लद्दाख (East Ladakh) में एलएसी (LAC) पर कई महीने से सीमा विवाद (India-China Border Dispute) चल रहा है। इसी बीच आए दिन चीन की तरफ से किसी न किसी प्रकार की हरकत होती रही है। ऐसे में चीन की नापाक हरकतों को जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने कड़ी तैयारी कर ली है। इसी के तहत लद्दाख में टी-90 और टी-72 टैंक तैनात (T-90 and T-72 Tanks Deployed) किए गए हैं।

T-90 and T-72 tanks

इन टैंक की खास बात ये है कि ये पूर्वी लद्दाख में माइनस 40 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में सटीत तरीके से दुश्मन पर हमला कर सकते हैं। भारतीय सेना ठंड के मौसम में भयंकर सर्दियों से निपटने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है। एएनआई द्वारा जारी खबर की मानें तो LAC पर भारतीय सेना ने अपने टी-90 और टी-72 टैंकों की तैनाती कर दी है।

इन टैंकों की तैनाती पूर्वी लद्दाख में चुमार डेमचोक क्षेत्र में LAC के पास की गई है। इसकी तैनाती चीनी सेना की बख्तरबंद कॉलम की तैनाती के लिए हैं। बता दें कि टी-90 टैंक को ही भीष्म टैंक कहते हैं। इसे भारतीय सेना का सबसे अचूक टैंक माना जाता है। इसकी तैनाती का सीधा मतलब है कि जरूरत पड़ने पर यह कुछ ही मिनटों में दुश्मन देश की सीमा में घुसकर, सबकुछ तबाह कर सकता है। बता दें कि यह दुनिया के सबसे हल्के टैंकों में से एक है। यह टैंक दिन हो या रात दोनों ही समय युद्ध में भाग ले सकता है।

आपको बता दें कि LAC क्षेत्र में ढंड के दिनों में बर्फबारी होती है, इस कारण यहां सैनिकों के लिए कई दिक्कतें सामने आने लगती हैं। ऐसे में भारतीय सैनिक सुरक्षित रहें, इसके लिए भारतीय सेना द्वारा खास तरह के टेंट तैयार किए जा रहे हैं। इन टेंटों में जवानों के खाने इत्यादि सभी की सुविधा मौजूद होगी।