newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कृषि कानून पर कनाडाई पीएम के बयान पर भारत ने जताया कड़ा विरोध, कहा- भारत और कनाडा के संबंधों…

देश में कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन (Farmers Protest) जारी है। इस पर देश समेत विदेश में भी राजनीति होने लगी। बीते दिनों कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने कृषि कानूनों के खिलाफ बयान दिया था। जिसपर भारत में कड़ा विरोध जताया है।

नई दिल्ली। देश में कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन (Farmers Protest) जारी है। इस पर देश समेत विदेश में भी राजनीति होने लगी। बीते दिनों कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने कृषि कानूनों के खिलाफ बयान दिया था। जिसपर भारत में कड़ा विरोध जताया है। केंद्र सरकार ने राज्यसभा में बताया है कि कनाडा के प्रधानमंत्री की ओर से बीते दिनों कृषि कानूनों के खिलाफ दिए गए बयान पर कड़ा विरोध जताया गया है। वहां की सरकार को यह भी बताया गया कि इससे भारत और कनाडा के संबंधों को नुकसान पहुंच सकता है। विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने एक आतारांकित सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी है।

farmer protest

दरअसल, शिवसेना के सांसद अनिल देसाई ने पूछा था, क्या सरकार को कनाडा के प्रधानमंत्री द्वारा भारतीय संसद से पारित कृषि विधेयकों के विरुद्ध टिप्पणी करते हुए भारत के आंतरिक मामलों के हस्तक्षेप किए जाने की जानकारी है? क्या सरकार इसे अनुचित और अनावश्यक मानती है? यदि हां, तो क्या कनाडा के साथ इस संबंध में कोई विरोध दर्ज किया गया है और कनाडा के प्राधिकारियों ने इस पर प्रतिक्रिया दी गई है।

Minister of State for External Affairs V Muralitharan

इस सवाल का जवाब देते हुए विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया, कनाडा के प्रधानमंत्री के कृषि कानूनों के विषय में की गई टिप्पणी की जानकारी है। हमने इस घटना को ओटावा और नई दिल्ली दोनों स्थानों पर कनाडा के सक्षम प्राधिकारियों के साथ उठाया है और उन्हें बताया है कि भारत के आंतरिक मामलों से संबंधित टिप्पणियां अनुचित और अस्वीकार्य हैं और इनसे भारत-कनाडा द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंचेगा।

बता दें कि देश में पिछले 26 नवंबर से चल रहे किसान आंदोलन पर बीते एक दिसंबर को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने टिप्पणी करते हुए इस पर चिंता जताते हुए आंदोलन का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि शांतिपूर्ण विरोध के अधिकारों की रक्षा के लिए कनाडा हमेशा साथ रहेगा, फिर चाहे वो किसी भी देश में क्यों ना हो।