
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्र और प्रदेश सरकारों की उपलब्धियों पर बात की। सीएम बोले, परिवर्तन के इस युग में, जैसे-जैसे दुनिया आगे बढ़ रही है, भारत विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। आज, आप देख सकते हैं कि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। योगी बोले, जिस ब्रिटेन ने लगभग 200 वर्षों तक हम पर राज किया उसे पछाड़कर साल 2022 में भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बना था और अब जापान को पीछे छोड़कर चौथे पायदान पर पहुंच गया है। योगी ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और अन्य लोगों का अभिनन्दन किया।
Gorakhpur, Uttar Pradesh: CM Yogi Adityanath says, “In this era of change, as the world progresses, India is reaching new heights of development. Today, you can see that India has become the world’s fourth-largest economy…” pic.twitter.com/zo0huNXU7B
— IANS (@ians_india) May 12, 2025
यूपी सीएम ने कहा कि हमारा देश समृद्धि को प्राप्त हो यह हमारा एक संकल्प होना चाहिए, जीवन का ध्येय वाक्य बनना चाहिए। हम भी देश के विकास में अपना योगदान दे सकें, हम सभी के मन में यह पवित्र भाव होना चाहिए। उसी भाव के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में पिछले आठ वर्ष में नगरीकरण को और विस्तार देने के क्रम में अर्बनाइजेशन के कार्यक्रम को तेजी के साथ फैलाने का विस्तृत अभियान सरकार ने शुरू किया है।
गोरखपुर नगर निगम द्वारा 14.22 करोड़ की लागत से नवनिर्मित नगरीय सेवा केंद्र एवं सीनियर सिटीजन डे-केयर सेंटर का योगी ने लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गोरखपुर नगर निगम से संबंधित जितनी भी सेवाएं हैं, उनके लिए अब नगर निगम कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, नवनिर्मित नगरीय सेवा केंद्र द्वारा 16 वार्ड्स को सभी प्रकार की सुविधाएं, एक ही छत के नीचे प्राप्त होंगी। साथ ही, बुजुर्गों को सीनियर सिटीजन डे-केयर सेंटर के माध्यम से बेहतर सुविधाएं भी मिलेंगी।
Gorakhpur, Uttar Pradesh: CM Yogi Adityanath says, “You must have noticed that night shelters have been set up at various places. If someone displaced has come from far away and is living in the city without any place to stay, they shouldn’t have to sleep on the footpath. That’s… pic.twitter.com/Gh4A2kIN33
— IANS (@ians_india) May 12, 2025
मुख्यमंत्री बोले आपने देखा होगा कि जगह-जगह रैन बसेरे बनाए गए हैं। अगर कोई विस्थापित व्यक्ति दूर से आया है और बिना किसी जगह के शहर में रह रहा है, तो उसे फुटपाथ पर नहीं सोना चाहिए। यह अमानवीय है। उनके रहने की व्यवस्था की जानी चाहिए। पहले एक ही बारिश में पूरा शहर जलमग्न हो जाता था। अब जल निकासी की उचित व्यवस्था की जा रही है। गोरखपुर में अब जलभराव नहीं होगा।