newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

POK को लेकर भारत ने अब दी पाकिस्तान को नई चेतावनी

पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में बौद्ध धरोहर को नुकसान पहुंचाने के मामले में भारत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा को लेकर विवाद काफी समय से चला आ रहा है। दोनों देशों में अलग अलग धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन भारत की तरह पाकिस्तान में हर धर्म को उतनी आजादी नहीं मिलती है ये कई बार साबित भी हुआ है। इसी को देखते हुए हाल ही में पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में बौद्ध धरोहर को नुकसान पहुंचाने के मामले में भारत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि वह इस हिस्से से अपना अवैध कब्जा जल्दी से जल्दी खाली करे। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने PoK में बौद्ध पुरातात्विक स्थलों की तोड़फोड़, उन्हें विकृत करने के सवालों के जवाब में कहा, “हमने पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र “गिलगित-बाल्टिस्तान” के इलाके में स्थित अमूल्य भारतीय बौद्ध धरोहर की तोड़फोड़ करने की रिपोर्ट पर गंभीर चिंता जताई है।

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है कि बौद्ध प्रतीकों (Buddhist Symbols) को नष्ट किया जा रहा है और पाकिस्तान (Pakistan) के अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्रों में धार्मिकता, सांस्कृतिक अधिकारों और स्वतंत्रता को बर्बरता से कुचला जा रहा है।

इस तरह की बड़ी गतिविधियां, जो प्राचीन सभ्यताओं और सांस्कृतिक विरासत के लिए अवमानना ​​प्रदर्शित करती हैं, अत्यंत निंदनीय हैं।

Narendra Modi and Imran Khan

 

भारत की दो टूक- तुरंत सभी अवैध कब्जे वाले इलाकों को खाली करे पाक

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ”हमने इस अमूल्य पुरातात्विक धरोहर को पुनर्स्थापित करने और इसे संरक्षित करने के लिए इसके विशेषज्ञों को इस क्षेत्र में तत्काल जाने देने की मांग की है। हमने एक बार फिर पाकिस्तान से सभी अवैध कब्जे वाले इलाकों को तुरंत खाली करने और वहां रहने वाले लोगों के राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक अधिकारों का घोर उल्लंघन बंद करने का आह्वान किया है।”

India Pakistan

भारत में कश्मीर के विलय से तुरंत पहले पाक ने किया था इन इलाकों पर कब्जा

बता दें कि इससे पहले गिलगित- बाल्टिस्तान इलाके में पाकिस्तान के चुनाव कराने के अधिकार का भी भारत की ओर से विरोध किया गया था। भारत इस इलाके को अपना मानता आया है। 70 सालों से कहीं अधिक समय से पाकिस्तान ने अवैध तौर पर जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों के साथ इस पर कब्जा किया हुआ है।

यह इलाके आजादी के बाद पाकिस्तान ने तब हथिया लिए थे, जब कश्मीर का भारत के साथ विलय नहीं हुआ था। बाद में भी पाकिस्तान ने इन पर अपना कब्जे बनाए रखा है।