Covid-19 in India: कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 4,205 लोगों की मौत, नए केस 3.48 लाख

Covid-19 in India: बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के 3,48,421 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या 4205 दर्ज की गई। इन ताजा आंकड़ों के बाद अब देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,33,40,938 हुई है। वहीं कुल मौतों की संख्या 2,54,197 हो गई है।

Avatar Written by: May 12, 2021 9:50 am
Coronavirus

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। पिछले 24 घंटों में देश में 3,48,421 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं मौत के नए आंकड़े ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, एक दिन में इस महामारी की चपेट में आने से 4205 लोगों ने अपनी जान गवाई है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के 3,48,421 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या 4205 दर्ज की गई। इन ताजा आंकड़ों के बाद अब देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,33,40,938 हुई है। वहीं कुल मौतों की संख्या 2,54,197 हो गई है। भारत में कोरोना के अभी 37,04,099 एक्टिव मरीज हैं और 1,93,82,642 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। वहीं कोरोनावायरस के संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 3,55,338 मरीज ठीक हुए।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, देश में कल तक कोरोनावायरस के लिए कुल 30,75,83,991 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 19,83,804 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 17,52,35,991 हो गया है।