newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारत ने किया ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई

India successfully tests extended range BrahMos missile: भारत ने बुधवार को ओडिशा तट पर एक टेस्ट फैसिलिटी से स्वदेशी बूस्टर के साथ एक विस्तारित-रेंज वाले सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस (BrahMos supersonic cruise missile) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

भुवनेश्वर। सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन (India and China) के बीच पिछले कई महीनों से तनाव की स्थिति बनी हुई है। चीन के साथ तनाव को देखते हुए भारत अपनी शक्तियों को लगातार मजबूत करने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में बुधवार को देश को एक बड़ी कामयाबी मिली है। भारत ने बुधवार को ओडिशा तट पर एक टेस्ट फैसिलिटी से स्वदेशी बूस्टर के साथ एक विस्तारित-रेंज वाले सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस (BrahMos supersonic cruise missile) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। ये इस मिसाइल का अपग्रेडेड वर्जन का परीक्षण था, जिसकी रेंज मारक क्षमता बढ़ाकर 400 किमी की गई है। ब्रह्मोस के अपग्रेडेड वर्जन को भारत के DRDO और रूस के NPOM ने साथ मिलकर बनाया है। जो कि वॉर शिप, सबमरीन, फाइटर जेट और जमीन से लॉन्च किया जा सकता है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए बधाई दी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि आत्मनिर्भर भारत (AtmaNirbharBharat) की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।