ट्रंप, मेलानिया के प्रस्तावित भारत दौरे को लेकर पीएम मोदी ने जताई खुशी, किया ‘वेलकम ट्वीट’

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया, “मुझे बहुत खुशी है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर आएंगे। भारत अपने सम्मानित अतिथियों का शानदार स्वागत करेगा।”

Avatar Written by: February 12, 2020 1:06 pm

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के प्रस्तावित भारत दौरे को लेकर खुशी जाहिर की है। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया, “मुझे बहुत खुशी है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर आएंगे। भारत अपने सम्मानित अतिथियों का शानदार स्वागत करेगा।”

Narendra Modi and Donald Trump

उन्होंने कहा, “यह बहुत विशेष दौरा है और यह भारत-अमेरिका की दोस्ती को और मजबूत करने में लंबा सफर तय करेगा।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “लोकतंत्र और बहुलवाद के संदर्भ में भारत और अमेरिका की प्रतिबद्धताएं एक हैं। हमारे देश कई प्रकार के मुद्दों पर एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं। हमारे देशों के बीच मजबूत दोस्ती न सिर्फ हमारे नागरिकों के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए शुभ संकेत है।”

ट्रंप अपने भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात का भी दौरा करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप की यह पहली भारत यात्रा होगी।

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें सज्जन व्यक्ति और अच्छा दोस्त करार दिया है। ट्रंप ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होने वाले अपने कार्यक्रम को लेकर भी खुशी जाहिर की। एक सवाल के जवाब में पीएम मोदी की तारीफ करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘वह (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। वह बेहतर इंसान भी हैं।’