newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Show Of Strength: भारत ने दुश्मनों को दिखाया दम, Video में देखिए वायुसेना और नौसेना ने ब्रह्मोस से टारगेट को कैसे किया ध्वस्त

ब्रह्मोस मिसाइल अपने टारगेट को आवाज की गति से करीब तीन गुना रफ्तार पर उड़कर ध्वस्त करती है। इस मिसाइल में ऐसे सेंसर हैं, जिनसे इसे पहले से ही तय टारगेट तक पहुंचाया जा सकता है और रडार भी इसे पकड़ने में नाकाम रहते हैं।

नई दिल्ली। मंगलवार के दिन भारत की वायुसेना और नौसेना ने दुश्मन मुल्कों को अपनी ताकत दिखाई। सेना के दोनों ही अंगों ने इसके लिए सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का इस्तेमाल किया। वायुसेना ने जहां सुखोई 30 एमकेआई के जरिए ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया। वहीं, नौसेना ने ब्रह्मोस मिसाइल को अपने अटैक पोत आईएनएस दिल्ली से लॉन्च कर अपने निशाने को ध्वस्त कर दिया। इन दोनों ही परीक्षणों के फोटो और वीडियो वायुसेना और नौसेना ने जारी किए हैं। खास बात ये है कि नौसेना ने जिस ब्रह्मोस का परीक्षण किया है, वो अपने आप में तकनीकी के तौर पर बेहद खास है।

सबसे पहले बात वायुसेना की करते हैं। वायुसेना पहले भी सुखोई लड़ाकू विमान से ब्रह्मोस मिसाइल दाग चुकी है। इसके लिए ब्रह्मोस बनाने वाली कंपनी ने मिसाइल के डिजाइन में काफी बदलाव किया है। इस बार ब्रह्मोस को सुखोई विमान से दागा गया और इसने नौसेना के एक पुराने पोत को सफलता से निशाना बनाकर उसे समुद्र में डुबो दिया। बता दें कि ब्रह्मोस मिसाइल अपने टारगेट को आवाज की गति से करीब तीन गुना रफ्तार पर उड़कर ध्वस्त करती है। इस मिसाइल में ऐसे सेंसर हैं, जिनसे इसे पहले से ही तय टारगेट तक पहुंचाया जा सकता है और रडार भी इसे पकड़ने में नाकाम रहते हैं।

अब बात नौसेना की करते हैं। नौसेना ने ब्रह्मोस मिसाइल को अपने पोत आईएनएस दिल्ली से दागकर दिखाया कि वो लंबी दूरी तक अपने दुश्मन को मटियामेट करने में सक्षम है। इस मिसाइल का लंबी दूरी का वर्जन कंपनी ने बीते दिनों तैयार किया था और इसके कई परीक्षण हो चुके हैं। इस मिसाइल को पोत से दागने के लिए नए किस्म के कैनिस्टर का भी इस बार इस्तेमाल हुआ। नौसेना के मुताबिक ब्रह्मोस मिसाइल ने अपने टारगेट पर सफलतापूर्वक वार किया और परीक्षण सफल रहा।