newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Afghanistan: अफगानिस्तान से लौटे भारतीय राजदूत ने दिया बड़ा भरोसा, जानिए किसका शुक्रिया किया अदा

Afghanistan: रुद्रेंद्र टंडन ने कहा कि सरकार किसी को भी अफगानिस्तान में नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय ने पहले ही हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आईडी जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के लोगों का हमें पूरा ख्याल है।

जामनगर। काबुल से भारतीय दूतावास के स्टाफ के साथ वतन लौटे राजदूत रुद्रेंद्र टंडन (Rudrendra Tandon) ने अफगानिस्तान में रहने वाले भारतीयों और वहां के स्थानीय लोगों को बड़ा भरोसा दिया है। साथ ही काबुल से बाहर निकालने के लिए भारतीय राजदूत ने एयरफोर्स को भी शुक्रिया कहा है। भारत के राजदूत ने एयरफोर्स के खास विमान से काबुल से देश लौटने पर कहा कि मैं और दूतावास का हर कर्मचारी एयरफोर्स को शुक्रिया कहता हूं। हालात सामान्य न होने पर भी वे हमें निकालने के लिए काबुल आए। रुद्रेंद्र ने कहा कि अफगानिस्तान की राजधानी में अब भी भारतीय मूल के लोग काम कर रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिया कि कमर्शियल उड़ानें शुरू होते ही इन सभी को तुरंत देश वापस लाया जाएगा। भारतीय राजदूत का कहना था कि फिलहाल काबुल में हालात सामान्य नहीं हैं और एयर इंडिया को इसी वजह से अपनी उड़ानों को रोकना पड़ा है।

रुद्रेंद्र टंडन ने कहा कि सरकार किसी को भी अफगानिस्तान में नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय ने पहले ही हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आईडी जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के लोगों का हमें पूरा ख्याल है। हम लगातार संपर्क में हैं। हालात तेजी से बदल रहे हैं, ऐसे में कहना मुश्किल है कि अफगानिस्तान में रहने वालों और सरकार के बीच संपर्क कितने दिन तक बना रहेगा।

talibani militant

बता दें कि रुद्रेंद्र और दूतावास के स्टाफ को लाने के लिए एयरफोर्स के सी-17 ग्लोबमास्टर विमान को काबुल भेजा गया था। वहां से विमान सीधे गुजरात के जामनगर आया। जहां सभी को लंच कराया गया। जिसके बाद विमान से गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स बेस पर लाकर सड़क के जरिए सभी को दिल्ली भेजा गया।