newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अब भारतीय सेना दुश्मनों पर टूटेगी कहर बनकर, भारत अमेरिका से मंगा रहा है बड़ी तादाद में ये हथियार

चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच, भारतीय सेना संयुक्त राज्य अमेरिका से और 72,000 सिग 716 असाल्ट राइफलें खरीदने जा रही है।

नई दिल्ली। चीनी के साथ सीमा पर जारी तनातनी और पाकिस्तान के साथ बढ़ते विवाद के बीच भारतीय सेना और ताकतवर होने वाली है। वह ऐसे हथियार से लैस होनेवाली है जिसके साथ दुश्मनों का खात्मा करना ज्यादा आसान हो जाएगा। भारतीय सेना इन हथियारों के साथ दुश्मनों पर कहर बनकर टूटेगी।

assault rifles

चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच, भारतीय सेना संयुक्त राज्य अमेरिका से और 72,000 सिग 716 असाल्ट राइफलें खरीदने जा रही है। इन राइफलों के पहले बैच में 72,000 राइफलें आ गई हैं और इसे सेना के इस्तेमाल के लिए उत्तरी कमान और अन्य जगहों पर भेजा जा चुका है। अब जल्द ही इसका दूसरा बैच भारत आने वाला है।

assault rifles

सेना के सूत्रों ने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया कि सशस्त्र को मिली आर्थिक शक्तियों के तहत हम ऐसी 72000 और राइफल्स का ऑर्डर देने जा रहे हैं। भारतीय सेना को अपने आतंकवाद-रोधी अभियानों को बढ़ावा देने के लिए सिग सॉयर असॉल्ट राइफलों की पहली खेप मिली थी।

assault rifles

भारत ने फास्ट ट्रैक खरीद (एफटीपी) कार्यक्रम के तहत इन राइफलों की खरीद की थी। नई राइफल्स को मौजूदा भारतीय स्माल आर्म्स सिस्टम 5.56x45mm राइफलों से बदला जाएगा जिनका इस्तेमाल अभी तक सुरक्षाबल कर रहे हैं। इस राइफलों का निर्माण स्थानीय रूप से आयुध कारखानों बोर्ड द्वारा निर्मित किया जाता है।

assault rifles

अभी तक की योजना के मुताबिक सुरक्षाबल आतंक रोधी अभियानों और एलओसी पर मोर्चे पर तैनात जवान आयात की गई करीब 1.5 लाख राइफल्स का इस्तेमाल करेंगे। बाकी के बलों को एके-203 राइफल्स दी जाएंगी जिनका निर्माण भारत और रूस ने संयुक्त रूप से अमेठी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में किया जाएगा।

assault rifles

भारतीय सेना पिछले कई सालों से अपनी स्टैंडर्ड इंसास असॉल्ट राइफल्स को बदलने पर विचार कर रही थी लेकिन ये प्रयास किसी न किसी वजह के चलते असफल हो जा रहे थे। हाल ही में, रक्षा मंत्रालय ने लाइट मशीन गनों की खपत को पूरा करने के लिए इजरायल को 16,000 एलएमजी का ऑर्डर दिया है।