तेज़ धूप में 10 फुट गड्ढा करके सेना ने सीमा के गांव में नष्ट किया पाकिस्तान का ज़िंदा मोर्टार, बचाई कई जान

पाकिस्तान द्वारा बिजी सेक्टर के पास रहने वाले सरहदी इलाको को निशाना बनाया और गोलबारी की गई जिसके चलते कई ज़िंदा बम व मोर्टार सीमा से सटे गांवों में गिरे।

Avatar Written by: May 29, 2020 10:47 am
Indian army

नई दिल्ली। कोरोना काल में भी पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी सेना लगातार गोलाबारी कर रही है। राजौरी के बिजी सेक्टर में पाकिस्तान ने भारी गोलाबारी की। भारतीय सेना ने जिंदा मोर्टार को नष्ट कर स्थानीय लोगों की जान बचाई। पूरी दुनिया कोरोनावायरस की मार झेल रही है, पूरी दुनिया पर संकट छाया हुआ है। लेकिन कायर पकिस्तान अपनी हरक़तों से बाज़ नहीं आ रहा है और लगातार सीमा के पास रहने वाले लोगों को अपना निशाना बना रहा है।

ceasefire

इसी तरह की एक और नापाक हरकत पाकिस्तान द्वारा राजौरी के बिजी सेक्टर में की गई, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया गया। पाकिस्तान द्वारा बिजी सेक्टर के पास रहने वाले सरहदी इलाको को निशाना बनाया और गोलबारी की गई जिसके चलते कई ज़िंदा बम व मोर्टार सीमा से सटे गांवों में गिरे। ये उस समय फट नहीं सके थे और इसका खतरा पूरे गांव को था। गांव के लोगों ने भारतीय सेना को संपर्क किया और भारतीय सेना ने अपनी जान पर खेल कर ज़िंदा बमों को डिफ्यूज किया और कई लोगो की जान बचाई।

Indian army

लगभग 4 से 5 घंटो तक भारतीय सेना के बम निरोधक दस्ते ने कड़ी मेहनत कर तेज़ धूप में 10 फुट गड्डाकर पाकिस्तान द्वारा दागे गए 120 MM के मोर्टार को ढूंढ निकाला और इसे नष्ट किया। गांव के मुकामी लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से यह ज़िंदा मोर्टार हमारे गांव के रास्ते में पड़ा हुआ था जो  पाकिस्तान द्वारा दागा गया था। यह कभी भी फट सकता था और एक बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन हमारी भारतीय सेना ने इसे नष्ट कर हम लोगो की जान बचाई।