newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Navy Day 2020: दुश्मनों का काल बनने को तैयार भारतीय नौसेना के ये युद्धपोत, देखें वीडियो

Navy Day 2020: नौसेना सप्ताह 2020 के लिए, विमान वाहक पोत INS विक्रमादित्य और विध्वंसक INS मैसूर का एक वेस्टर्न नेवल कमांड ने वर्चुअल दौरा आयोजित किया है।

नई दिल्ली। शुक्रवार को नौसेना दिवस 2020 के मौके पर भारतीय नौसेना ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें ‘राष्ट्र की सेवा’ के साथ-साथ ‘समुद्री सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता’ के प्रति अपनी ‘दृढ़ प्रतिबद्धता’ जाहिर की। इस वीडियो में भारतीय नौ सेना की ताकत और देश की रक्षा के लिए उसका समर्पण दिखाया गया। बता दें कि इस वर्ष के नौसेना दिवस का विषय ‘भारतीय नौसेना मुकाबले के लिए तैयार, विश्वसनीय और सामंजस्यपूर्ण’ है। बता दें कि साल 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के दौरान कराची बंदरगाह पर भारतीय नौसेना द्वारा किए गए हमले की याद में हर साल की 4 दिसंबर तारीख को ये दिवस मनाया जाता है। भारतीय नौ सेना दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री ने इस खास दिन पर ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने लिखा- “भारतीय नौसेना निडर होकर हमारे तटों की रक्षा करती है और जरूरत के समय मानवीय सहायता भी प्रदान करती है।”

देखें नौसेना की तरफ से जारी किया वीडियो-

अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा कि, “भारतीय नौसेना निडर होकर हमारे तटों की रक्षा करती है और जरूरत के समय मानवीय सहायता भी प्रदान करती है।”

वहीं देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस मौके पर लिखा है कि, “नौसेना दिवस पर, हमारे नौसेना कर्मियों, बुजुर्गों और उनके परिवारों को मेरी शुभकामनाएं। राष्ट्र हमारे समुद्री सीमाओं की रक्षा करने, हमारे व्यापार मार्गों को सुरक्षित रखने और नागरिक आपात स्थितियों के समय सहायता प्रदान करने में आपकी प्रतिबद्धता पर गर्व करता है। आप हमेशा पानी पर राज करते रहें। जय हिन्द!”

बता दें कि नौसेना सप्ताह 2020 के लिए, विमान वाहक पोत INS विक्रमादित्य और विध्वंसक INS मैसूर का एक वेस्टर्न नेवल कमांड ने वर्चुअल दौरा आयोजित किया है। इसके अलावा, इस खास मौके पर भारतीय नौसेना द्वारा कई एक्टिविटी आयोजित की गई हैं। इसमें उनका इंटरव्यू होगा जो गैलेंट्री अवार्ड विजेता हैं, और नौसेना दिवस स्पेशल फिल्म की स्क्रीनिंग भी शामिल है जिसे पूरे मुंबई और इसके उपनगरों में दिखाया जाएगा।

indian navy job vacancy

गौरतलब है कि भारतीय नौसेना ने पूरे नौसेना सप्ताह का भी आयोजन किया जिसके तहत ‘भारतीय नौसेना – जीवन का एक मार्ग’ पर विशेष वेबिनार सहित रक्तदान शिविर और पौधारोपण जैसी एक्टिविटीज आयोजित की गईं। साथ ही, ट्विटर के जरिये एक महीने पहले भारतीय नौसेना ने 1971 के भारत-पाक युद्ध के पलों को भी याद किया।