newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आज नई दिल्ली से दौड़ेंगी 15 ट्रेनें, स्टेशन पर भीड़ को रोकने के लिए रेलवे ने किया ये इंतजाम

ये विशेष ट्रेनें नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी को जाएंगी।

नई दिल्ली। 12 मई से रेलवे ने कुछ विशेष रूट पर ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है। इन ट्रेनों में सिर्फ एसी कोच होंगे और उसका किराया राजधानी के बराबर का होगा। आपको बता दें कि यह सभी ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी। कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन हो इसके लिए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं।

indian railways

बता दें कि ट्रेनों के संचालन के साथ नियम बनाए गए हैं कि यात्रा से 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा। खास बात ये कि रेलवे स्टेशनों पर भीड़ ना हो इसके लिए प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक होगी। स्टेशन पर वही यात्री जा सकेंगे जिनके पास कंफर्म टिकट होंगे। स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ ना बढ़े इसके लिए विशेष ध्यान रखा जाएगा। रेलवे ने तय किया है कि वह प्लेटफार्म टिकट नहीं बेचेगी।

indian-railways

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए इन ट्रेनों में यात्रा करने वालों को कंबल, चादर और तौलिया आदि नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों में वातानुकूलन के लिए विशेष नियम होंगे, तापमान सामान्य दिनों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा रखा जाएगा और डिब्बों के भीतर ज्यादा से ज्यादा ताजा हवा की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

indian-railway

ट्रेनों में पेंट्रीकार का कोच नहीं होगा। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि बेहतर होगा यात्री भोजन और पानी साथ लेकर आएं, यात्रा के दौरान रेलवे उन्हें सिर्फ सूखा रेडी-टू-ईट भोजन और गर्म पानी देगा, जिसका उन्हें भुगतान करना होगा।

ये विशेष ट्रेनें नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी को जाएंगी।