newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अब जल्द ही देशवासियों को मिलेगा वॉट्सऐप का इंडियन वर्जन, संचार मंत्री ने बताया कैसे…

इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम के सवाल के जवाब पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम इसका भी विकल्प भारत में ही खोज रहे हैं। साथ ही सरकार इंडियन IT प्रोडक्ट्स बनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित भी कर रही है। इसके लिए छोटी बड़ी 3,000 कंपनियों के आवेदन भी आए हैं।

नई दिल्ली। कानून एवं सूचना-प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने निजी चैनल के कार्यक्रम में बातचीत के दौरान वॉट्सऐप को लेकर बड़ी जानकारी दी है। रविशंकर प्रसाद ने बताया कि केंद्र सरकार इंडियन वॉट्सऐप बनाने पर भी काम रही है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरोग्य सेतु और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम से जुड़े सवालों के भी जवाब दिए है।

कार्यक्रम के दौरान रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत में नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (CDOT) द्वारा इंडियन वॉट्सऐप बनाने पर भी काम चल रहा है।

इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम के सवाल के जवाब पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम इसका भी विकल्प भारत में ही खोज रहे हैं। साथ ही सरकार इंडियन IT प्रोडक्ट्स बनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित भी कर रही है। इसके लिए छोटी बड़ी 3,000 कंपनियों के आवेदन भी आए हैं।

Ravi Shankar Prasad

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आरोग्य सेतु ऐप पर उठाए जा रहे सवालों का जवाब भी दिया। उन्होंने इसे प्राइवेसी को खतरा बता रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दावे को नकारा और कहा कि ये ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि यदि किसी टेक एक्सपर्ट को लगता है कि इसमें कोई सुधार की जा सकती है, तो हमें जरूर बताएं।

उन्होंने कहा कि ऐप का सारा डेटा एन्क्रिप्टेड है। यहां सामान्य डेटा 30 से 60 दिनों के भीतर खुद ही हट जाता है। इसी तरह जब उनसे ये पूछा गया कि आरोग्य सेतु में ब्लूटूथ आने करने को क्यों कहा जाता है, तो उन्होंने कहा, ‘ऐप में ब्लूटूथ का उपयोग किया गया है टेक्नोलॉजी के माध्यम से ट्रेसिंग के मामले में’.