newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress Vs Modi: पीएम मोदी से टकराने में डर रही कांग्रेस? इस सवाल की वजह इस Video से जानिए

कांग्रेस ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी की सुनामी में अपनी नैया डूबते देखी है। ऐसे में उसके तमाम नेता विपक्ष की एकता की बात करते सुनाई पड़ रहे हैं। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से लेकर अन्य नेता इसी दिशा में लगातार बोलते हैं। हालांकि, अब तक कांग्रेस को इसमें पूरी तरह सफलता नहीं मिली है।

नई दिल्ली। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके बाद राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में भी चुनाव होने हैं। राज्यों के इन चुनावों को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माना जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस की तरफ से आया एक बयान ये सवाल उठा रहा है कि क्या कांग्रेस लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के सामने डरकर अभी से सरेंडर कर चुकी है? क्या कांग्रेस हताश हो गई है? इन सवालों की वजह कांग्रेस के प्रवक्ता उदित राज का बयान है। उदित राज ने शुक्रवार रात को एक न्यूज चैनल के डिबेट में जो कहा, वो कांग्रेस की हताशा को तो दिखाता ही है, साथ ही ये भी साफ करता है कि मोदी से अकेले दम पर भिड़ने की बात कांग्रेस सोच भी नहीं पा रही है।

pm modi

न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत के डिबेट शो में कांग्रेस के प्रवक्ता और पूर्व सांसद उदित राज आए थे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस को हार या जीत की चिंता नहीं है। वो विपक्षी दलों को साथ लेने के लिए छोटा भाई तक बनने को तैयार है। उदित राज ने कहा कि हम लोकतंत्र, संविधान और किसान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। उदित राज ने एक सवाल के जवाब में ये बातें कहीं। उनकी इन बातों से ही साफ हो रहा है कि कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ जंग में पहले से ही खुद को अकेले दम पर ताकतवर मानना बंद कर दिया है। वो विपक्षी दलों की ओर टकटकी लगाकर देख रही है। सुनिए उदित राज का न्यूज चैनल पर दिया पूरा बयान।

कांग्रेस ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी की सुनामी में अपनी नैया डूबते देखी है। ऐसे में उसके तमाम नेता विपक्ष की एकता की बात करते सुनाई पड़ रहे हैं। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से लेकर अन्य नेता इसी दिशा में लगातार बोलते हैं। खरगे ने तो बीते दिनों बिहार के सीएम नीतीश कुमार से फोन पर बात भी की है, लेकिन तमाम क्षेत्रीय पार्टियां हैं, जो विपक्षी एकता की कांग्रेस की कोशिश में पलीता लगा देती हैं। यूपी में सपा, बंगाल में ममता बनर्जी और तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव से कांग्रेस की भी नहीं पटी। ऐसे में अब उदित राज का बयान साफ कर रहा है कि कांग्रेस अब खुद को हाशिए पर पहुंचाने को भी तैयार है। बशर्ते सभी दल उसका समर्थन करें।