newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लगातार चौथी बार देश में स्वच्छता रैंकिंग में नंबर-1 की पायदान पर इंदौर, जानें और किस शहर को मिला कौन सा स्थान…

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का इंदौर शहर (Indore City) देश में लगातार चौथी बार सबसे स्वच्छ शहर घोषित हुआ है। भारत सरकार ने गुरुवार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 जारी किया।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का इंदौर शहर (Indore City) देश में लगातार चौथी बार सबसे स्वच्छ शहर घोषित हुआ है। भारत सरकार ने गुरुवार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 जारी किया। जिसमें इंदैर ने एक बार फिर सबसे स्वच्छ शहर होने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बता दें कि ये पांचवी बार देश में स्वच्छता सर्वेक्षण किया गया था। इसमें गुजरात (Gujrat) दूसरे नंबर पर और महाराष्ट्र (Maharashtra) तीसरे नंबर पर आया है। सर्वेक्षण के पहले संस्करण में भारत में सबसे स्वच्छ शहर का खिताब मैसूर ने हासिल किया था, जबकि इसके बाद इंदौर लगातार तीन साल तक (2017,2018,2019) शीर्ष स्थान पर रहा है।

Hardeep singh puri Clean India Indore city Clean

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में सबसे साफ शहरों में इंदौर को देश में पहला स्थान मिला है। लगातार चौथे साल इंदौर ने नंबर-1 रैकिंग का खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले 2017, 18 और 19 में भी इंदौर को नंबर-1 स्वच्छ शहर का खिताब केन्द्र सरकार द्वारा मिल चुका है।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणामों का ऐलान गुरुवार को किया, जिसमें इंदौर शहर को देश में सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। इस रैंकिंग के बाद बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है।


इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर शहर की जनता के फीडबैक से बना नंबर वन सांसद शंकर लालवानी ने शहर की जनता को बधाई दी। इंदौर को चौथी बार सफाई के मामले में अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने में शहर की जनता ने अपने फीडबैक से अहम भूमिका निभाई। स्वच्छ सर्वेक्षण में इंदौर के करीब तीन लाख लोगों ने सकारात्मक फीडबैक दिया है। इसी के सहारे शहर ने सफाई के खिताब में चौका लगाया। शहर में सफाई और नगर निगम की समस्याओं के निराकरण के लिए बना इंदौर-311 ऐप करीब चार लाख लोगों ने डाउनलोड किया। इसमें से तीन लाख पांच हजार से ज्यादा लोगों ने ऐप और दूसरे माध्यमों से स्वच्छ सर्वेक्षण में फीडबैक दिया।


भाजपा सांसद शंकर लालवानी बोले जश्न मनाओं शहरवालों

यही वजह है कि सर्वे के दौरान फीडबैक में भी इंदौर शहर देश के अन्य शहरों से आगे रहा। चौथी बार नंबर-1 बनने पर इंदौर में जश्न शुरू हो गया है। सांसद शंकर लालवानी ने लोगों से अपील की है कि वे शाम को घर-घर दीप जलाएं और शंख, थालियां बजाएं और शुक्रवार को सुबह घर-घर आने वाले सफाई कर्मियों का सम्मान करें। उन्हें माला पहनाकर आरती उतारें और मिठाई खिलाएं। इंदौर सफाई में लगातार चौथी बार अव्वल इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने लोगों को बधाई दी। इंदौर नगर निगम में कमिश्रनर रहते कलेक्टर मनीष सिंह ने सफाई की अलख जगाई थी।