newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इंदौर का पत्थरबाज कोरोना पॉजिटिव जबलपुर से फरार

मध्य प्रदेश के इंदौर में सरकारी अमले पर पत्थरबाजी करने वाला पॉजिटिव मरीज जबलपुर के चिकित्सा महाविद्यालय के आईसोलेशन वार्ड से फरार हो गया है।

जबलपुर। मध्य प्रदेश के इंदौर में सरकारी अमले पर पत्थरबाजी करने वाला पॉजिटिव मरीज जबलपुर के चिकित्सा महाविद्यालय के आईसोलेशन वार्ड से फरार हो गया है। उस पर प्रशासन ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पत्थरबाज कोरोना पॉजिटिव मरीज को रविवार को मेडिकल कलेज के अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से सुपर स्पेशलिस्ट हास्पिटल ले जाने की तैयारी चल रही थी, उसी दौरान चकमा देकर वह भाग गया। कोरोना पॉजिटिव के फरार होते ही पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। सभी नाके, चेक पोस्ट को अलर्ट किया गया है और वाहनों की तलाशी ली जा रही है।

ज्ञात हो कि इंदौर में पिछले दिनों सरकारी अमले पर पत्थरबाजी की गई थी। इस मामले में चार आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई थी। उन्हीं में से एक आरोपी को जबलपुर भेजा गया था। उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई और उसे चिकित्सा महाविद्यालय के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया।

corona Virus

कलेक्टर भरत यादव ने एनएसए के आरोपी और कोरोना पॉजिटिव के फरार होने के बाद तलाशी तेज करने के निर्देश दिए हैं और लोगों से सहयोग की अपील की है। पुलिस ने आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। तलाशी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है।