newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Srinagar Terrorist Attack: आतंकी हमले में घायल कृष्णा ढाबा के मालिक के बेटे की मौत

Krishna Dhaba Attack: कृष्णा ढाबा के मालिक राजेश मेहरा के 25 वर्षीय बेटे आकाश मेहरा पर हमलावरों ने 17 फरवरी को गोली चलाई थी। उस वक्त वो अपने ढाबे पर ही थे। ये हमला ऐसे वक्त में हुआ था जब पूरा सुरक्षा तंत्र विदेश से आए राजनयिकों की सुरक्षा में व्यस्त था।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के श्रीनगर शहर में लोकप्रिय कृष्ण ढाबा (Krishna Dhaba Attack) के मालिक के बेटे आकाश मेहरा की मौत हो गई है। आकाश मेहरा पर 11 दिन पहले हमला हुआ था। रविवार सुबह उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एसएमएचएस अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि आकाश मेहरा को पेट के निचले हिस्से और बांह में गोली लगी थी। अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा, “उन्हें एक लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था, लेकिन हमारे काफी प्रयासों के बावजूद आज तड़के 3.30 बजे उनका निधन हो गया।” कृष्णा ढाबा के मालिक राजेश मेहरा के 25 वर्षीय बेटे आकाश मेहरा पर हमलावरों ने 17 फरवरी को गोली चलाई थी। उस वक्त वो अपने ढाबे पर ही थे। ये हमला ऐसे वक्त में हुआ था जब पूरा सुरक्षा तंत्र विदेश से आए राजनयिकों की सुरक्षा में व्यस्त था। पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने 19 फरवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हमला मोटरसाइकिल सवार तीन आतंकवादियों द्वारा किया गया था।

krishna dhaba

आईजी ने कहा कि तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया और हमले को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई पिस्तौल और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई।स्थानीय लोगों ने ढाबे के मालिक के बेटे पर हमले की निंदा की है। पर्यटकों के अलावा स्थानीय लोग यहां स्वादिष्ट और उचित मूल्य के शाकाहारी भोजन के लिए इस ढाबे पर आते हैं।