newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

RRB Scam: इधर कमरों का ताला तुड़वा रहे थे CBI अफसर, उधर मस्त थे तेजप्रताप, जानिए गुस्साईं राबड़ी देवी ने क्या किया

जमीन लेकर रेलवे में नौकरी देने के कथित घोटाले में बीते कल आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनकी बेटियों के 17 ठिकानों पर सीबीआई ने छापे मारे थे। इन छापों में पटना से एक पेनड्राइव और कुछ दस्तावेज बरामद होने की खबर है। इस दौरान लालू के बेटे तेजप्रताप मस्त थे और पत्नी राबड़ी देवी नाराज दिखीं।

पटना। जमीन लेकर रेलवे में नौकरी देने के कथित घोटाले में बीते कल आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनकी बेटियों के 17 ठिकानों पर सीबीआई ने छापे मारे थे। इन छापों में पटना से एक पेनड्राइव और कुछ दस्तावेज बरामद होने की खबर है। इसके अलावा चाबी न देने पर सीबीआई ने राबड़ी देवी के आवास के दो कमरों के ताले भी तुड़वाए। इस छापे के दौरान आवास के बाहर आरजेडी कार्यकर्ता जमकर हंगामा और नारेबाजी कर रहे थे। जबकि, पार्टी के नेता राबड़ी देवी के आवास के बाहर खड़े होकर मोदी सरकार को जमकर कोस रहे थे। छापे सुबह शुरू हुए थे और करीब 14 घंटे तक चलते रहे।

उधर, लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को शायद इन सबसे कोई सरोकार नहीं था। मीडिया के कैमरे गेट में बनी झिरी से अंदर का हालचाल जानने की तैयारी में थे। इसी दौरान एक कैमरे में तेजप्रताप कैद हुए। एक कुर्सी में बैठे तेजप्रताप छापे के बावजूद मस्त अंदाज में दिखे। कैमरे में कैद हुआ कि तेजप्रताप एक कुर्सी पर बैठे हैं और एक आदमी उनकी मालिश कर रहा है। सीबीआई छापे के दौरान किसी शख्स में आजतक इतनी बेफिक्री नहीं देखी गई। तेजप्रताप छापों के बाद अपनी मां राबड़ी देवी के साथ सीबीआई अफसरों को गेट के बाहर उनकी गाड़ी तक छोड़ने भी आए, क्योंकि बाहर कार्यकर्ता उत्तेजित हो रहे थे।

सीबीआई के अफसर जब बाहर आए, तो कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और उन्हें घेर लिया। कुछ ने अपशब्द भी कहे। इससे राबड़ी देवी भड़क गईं। उन्होंने एक पार्टी कार्यकर्ता को दो चांटे भी जड़े। इसके बाद राबड़ी और तेजप्रताप ने पुलिस की मदद से सीबीआई के अफसरों को उनकी गाड़ियों में बैठने में मदद की। अफसरों के वहां से जाने तक राबड़ी और तेजप्रताप खड़े रहे। इसके बाद वे सुरक्षाकर्मियों के साथ अपने आवास के भीतर चले गए।

cbi
cbi