newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WB: ममता के मंत्री को महंगा पड़ा राष्ट्रपति मुर्मू का अपमान करना, BJP सांसद ने लिया ये एक्शन, TMC में हड़कंप

वहीं, अखिली गिरी द्वारा राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पर की गई टिप्पणी को लेकर आदिवासी समाज में भी रोष है। आदिवासी समाज अखिली गिरी से सार्वजनिक रूप से माफी की मांग कर रहे हैं। आदिवासी समाज का कहना है कि किसी को भी हक नहीं है कि वो हमारा अपमान करें।

नई दिल्ली। ममता के मंत्री अखिल गिरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर बीजेपी टीएमसी पर हमलावर हो चुकी है। बीजेपी ममता से अखिल गिरी को पार्टी से बर्खास्त करने की मांग कर रही है। ममता से सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर उन्हें कब पार्टी से बर्खास्त किया जाएगा। लेकिन अभी तक ममता की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इस पूरे मसले को लेकर सियासी बहस जारी है। वहीं, बीजेपी अखिल गिरी से दिल्ली आकर माफी मांगने की मांग भी कर रही है। अखिल गिरी के खिलाफ आज दिल्ली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। बता दें अखिल गिरी के खिलाफ एसएसी एसटी अधिनियम के तहत के केस दर्ज करवाया गया है। बीजेपी ने कहा कि एससी एसटी समुदाय का अपमान करना टीएमसी नेताओं का मूल कर्यव्य बन चुका है।

कब होगी अखिल गिरी की बर्खास्तगी?

इसके अलावा ममता बनर्जी से सवाल किया जा रहा है कि आखिर अखिल गिरी को पार्टी से कब बर्खास्त किया जाएगा। बीजेपी नेत्री स्मृति ईरानी ने भी सवालिया लहजे में टीएमसी प्रमुख से सवाल किया कि आखिर अखिल गिरी को कब पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। हालांकि अभी तक टीएमसी की तरफ से इस पर कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है कि आखिर कब इस पूरे मामले का निपटारा किया जाएगा। बता दें कि दिल्ली में बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने टीएमसी नेता अखिली गिरी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

bengal cm mamata banerjee remarks on tmc worker belly fat goes viral in kolkata htgp - India Hindi News - 'आपका पेट बढ़ रहा है' जब ममता बनर्जी ने अपने कार्यकर्ता की

आदिवासी समाज में रोष

वहीं, अखिल गिरी द्वारा राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पर की गई टिप्पणी को लेकर आदिवासी समाज में  रोष है। आदिवासी समाज अखिल गिरी से सार्वजनिक रूप से माफी की मांग कर रहे हैं। आदिवासी समाज का कहना है कि किसी को भी हक नहीं है कि वो हमारा अपमान करें। लिहाजा उन्हें आकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

अखिल गिरी ने क्या कहा था?

आपको बता दें कि नंदीग्राम में एक जनसभा को संबोधित करने के क्रम में अखिल गिरी ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पर रंगभेदी टिप्पणी की थी। उन्होंने सुवेंदु अधिकारी का जिक्र कर कहा था कि वो विपक्षी दल के नेता हैं, तो उन्हें शोभनीय टिप्पणी करना चाहिए। वो कहते हैं कि मैं खराब हूं। अगर ऐसा है, तो द्रौपदी मुर्मू कैसीं हैं। सुवेंदु अधिकारी से कहिए की वो नंदीग्राम आकर जवाब दें। उनके इसी बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में बहस जारी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।