newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसे मंत्री पार्थ चटर्जी की ममता से है रिश्तेदारी? ईडी के दस्तावेज में लिखवाया है नाम

बीते शनिवार को ईडी ने पार्थ की करीबी अर्पिता के घर छापा मारा था। वहां से 21 करोड़ रुपए के अलावा विदेशी मुद्रा और सोने के जेवर मिले थे। रुपए के कई बंडल पश्चिम बंगाल शिक्षा विभाग के लिफाफे में थे। इसके बाद ही देर रात ईडी की टीम पार्थ चटर्जी के घर पहुंची थी और लंबी पूछताछ के बाद रविवार सुबह उनको गिरफ्तार कर लिया गया था।

कोलकाता। शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसे पार्थ चटर्जी से तृणमूल कांग्रेस और उसकी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पूरी तरह किनारा कर लिया है। ये बात तो तभी साफ हो गई थी, जब पार्थ चटर्जी ने ईडी के हाथ गिरफ्तारी पर कहा था कि वो लगातार ममता को फोन करते रहे, लेकिन फोन नहीं उठा। सोमवार को ममता ने भी साफ कह दिया कि वो गलत काम करने वाले पार्टी के किसी नेता के साथ खड़ी नहीं होंगी। अब ये पता चला है कि पार्थ के घर ईडी के छापे के तुरंत बाद ही ममता ने उनसे दूरी बना ली थी। पार्थ ने ये नहीं बताया था कि ममता से कितनी बार उन्होंने संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन अब दस्तावेजी सबूत बता रहे हैं कि पार्थ ने 4 बार फोन किया, लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही।

अपनी करीबी एक्टर अर्पिता मुखर्जी के साथ 10 दिन की ईडी हिरासत में पहुंचे पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार करने के लिए ईडी ने जो अरेस्ट वॉरंट जारी किया है, उसमें दो चीजें साफ हो रही हैं। एक तो रात 2 बजे से अगले दिन सुबह 9 बजे तक पार्थ ने 4 बार ममता बनर्जी को फोन किया। दूसरी एक अहम चीज ये भी सामने आई है कि उन्होंने ईडी को ममता बनर्जी का नाम ही अपने रिश्तेदार के तौर पर बताया। पार्थ ने ऐसा क्यों किया, ये तो पता नहीं, लेकिन ममता से उनकी दूर-दूर तक कोई रिश्तेदारी नहीं है।

arpita mukherjee and parth chatterjee

बता दें कि बीते शनिवार को ईडी ने पार्थ की करीबी अर्पिता के घर छापा मारा था। वहां से 21 करोड़ रुपए के अलावा विदेशी मुद्रा और सोने के जेवर मिले थे। रुपए के कई बंडल पश्चिम बंगाल शिक्षा विभाग के लिफाफे में थे। इसके बाद ही देर रात ईडी की टीम पार्थ चटर्जी के घर पहुंची थी और लंबी पूछताछ के बाद रविवार सुबह उनको गिरफ्तार कर लिया गया था।