newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ITBP ने की तवांग में ‘धाकड़’ तैयारी, चीन ने की अगर छोटी सी भी हिमाकत तो पड़ेगा पछताना

ITBP: अरुणाचल प्रदेश(Arunachal Pradesh) के तवांग सेक्टर में ITBP के 55 बटालियन कमांडर कमांडेंट आईबी झा ने कहा कि, “चीन की जहां से भी आने की संभावना है हम उन सभी जगहों पर तैनात हैं हमारे सैनिक उन सभी जगहों पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं। कोई भी घटना न घटे इसके लिए हमने पूरी तैयारी की हुई है।”

नई दिल्ली। भारत और चीन के पूर्वी लद्दाख सीमा पर चल रहे तनाव के बीच चीन को हर मोर्चे पर करारा जवाब देने के लिए भारत ने अपनी कमर कस ली है। बता दें कि दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक भारतीय सुरक्षा बल ने LAC पर चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि भारतीय फौज चीनी एक तरफ जहां उत्तर में लद्दाख के गलवान में PLA पर बुरी तरह पटखनी दे चुकी है, वहीं दूसरी पूर्व में अरुणाचल प्रदेश में चीन ने अगर कोई भी हिमाकत करने की कोशिश की तो ITBP चीन की हर चाल की धज्जियां उड़ाने को तैयार है। ऐसे में चीन को अपनी हर चाल काफी सोच समझकर चलना होगा। बता दें कि तवांग में सीमा पर तैनात ITBP के जवानों में जोश से लबरेज हैं। ITBP का कहना है कि वो यहां चीन को सबक सिखाने के लिए उसकी हर हरकत पर नजर रखे हुए हैं।

ITBP China

 चीनी सेना की Tawang sector में LAC पर बनी फॉरवर्ड पोस्टों से मौजदूगी देखी जा सकती है। यहां पिछले कुछ सालों में बुनियादी ढांचे को तेजी से तैयार किया गया है। इसका मकसद है कि कम समय में forward पोस्टों पर पहुंचा जा सके। गौरतलब है कि यहां पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के सैनिकों की तैयारी के उच्च स्तर को भी देखा जा सकता है।

वहीं एक फॉरवर्ड पोस्ट पर ITBP की 55वीं बटालियन के कमांडर IB Jha ने बताया, “जब इस तरह की घटनाएं (पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना द्वारा घुसपैठ) होती हैं, तो हमें हाई अलर्ट मोड पर रहना होगा ताकि ऐसी अप्रत्याशित घटनाएं न हों और कोई आश्चर्य की बात न हो। यहां ठंड बहुत ज्यादा है जो चीजों को कठिन बना देती है, हमारे जवान बहुत अधिक सतर्क हैं और हर समय सीमा पर नजर रखे हुए हैं।”

ITBP China India

अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में ITBP के 55 बटालियन कमांडर कमांडेंट आईबी झा ने कहा कि, “चीन की जहां से भी आने की संभावना है हम उन सभी जगहों पर तैनात हैं हमारे सैनिक उन सभी जगहों पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं। कोई भी घटना न घटे इसके लिए हमने पूरी तैयारी की हुई है।”

गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में LAC पर ITBP ने चीनी सैनिकों के साथ जारी संघर्ष में एक अहम भूमिका निभाई है। शुरुआती हिंसक झड़पों में, ITBP ने पैंगोंग झील, फिंगर क्षेत्र और 14,15, 17 और 17 ए में पैट्रोलिंग पॉइंट्स पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे चीनी सैनिकों को कई बार सबक सिखाया।

Commandant Jha

वहीं चीन के समकक्ष भारत की तैयारियों को लेकर Commandant Jha ने बताया कि पिछले कुछ सालों में भारतीय पक्ष द्वारा विकसित किया गया बुनियादी ढांचा अब भारतीय सैनिकों के लिए फायदेमंद साबित होगा। ये तवांग क्षेत्र में LAC पर Zero Point के बहुत करीब पहुंचने में काफी मददगार साबित हो रहा है। बता दें कि वर्तमान समय में तवांग सेक्टर एलएसी की संवेदनशीलता को देखते हुए यहां भारतीय सेना की एक पूरी टुकड़ी तवांग में और इसके आस-पास तैनात है ताकि विपक्षी द्वारा किसी भी दुस्साहस को रोका जा सके।