newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: आरोपी अंसार के चेहरे पर कानून का खौफ नहीं, मुस्कुराते हुए मीडिया को दिया फिल्म ‘पुष्पा’ का पोज

Jahangirpuri riots: आरोपी अंसार के चेहरे पर कानून का खौफ बिल्कुल भी नजर नहीं आया। जब पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाती है। उसी दौरान अंसार मीडिया की तरफ देखते हुए पहले मुस्कुराता है और फिर फिल्म पुष्पा मशहूर पोज देते हुआ जाता है वो एक बार नहीं बल्कि दो बार ऐसा करता है।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर शोभायात्रा पर पथराव किया गया। जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। इस पथराव में कई पुलिसकर्मी समेत अन्य लोग घायल हो गए। वहीं जहांगीरपुरी हिंसा में दिल्ली पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। अब तक इस मामले में 20 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। गिरफ्तार लोगों में असलम और अंसार और उसके साथी भी हैं। वहीं रविवार को पुलिस आरोपियों को लेकर दिल्ली के रोहिणी कोर्ट लेकर पहुंचे। लेकिन पेशी के दौरान दंगाइयों के चेहरे पर बिल्कुल भी खौफ नजर नहीं आया।  दरअसल आरोपी अंसार कैमरे को देखकर मुस्कुराता है और इतना ही नहीं फिल्म पुष्पा का पोज भी मीडिया वालों को देता हुआ नजर आया।

आरोपी अंसार के चेहरे पर कानून का खौफ बिल्कुल भी नजर नहीं आया। जब पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाती है। उसी दौरान अंसार मीडिया की तरफ देखते हुए पहले मुस्कुराता है और फिर फिल्म पुष्पा मशहूर पोज देते हुआ जाता है वो एक बार नहीं बल्कि दो बार ऐसा करता है कि… मैं झुकेगा नहीं…। उससे जाहिर होता है कि दंगा फसाद की शुरुआत कराने वाले अंसार को कानून का कोई डर नहीं है। उसे देखकर ऐसा लगता है कि मानो वो कोई बड़ा हैरतअंगेज कारनामा करके आया हो।

यहां देखिए वीडियो-

उधर, यह पूरा मामला अब क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर जहांगीरपुरी हिंसा से जुड़े कई वायरल हो रहे वीडियो के जरिए आरोपियों को चिन्हित कर उनको सलाखों के पीछे पहुंचाने का सिलसिला जारी है। इस बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कई लोग  हनुमान जयंती के मौके पर निकाले गए शोभायात्रा पर पथराव करते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो में एक शख्स हाथ में पिस्तौल लिए भी नजर आ रहा है।