जमात-ए-इस्लामी हिंद ने ननकाना साहिब हमले की निंदा की

मुस्लिम संगठन, जमात-ए-इस्लामी हिंद ने पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे में हुई पथराव की घटना की निंदा की है और मांग की है कि इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाए।

Avatar Written by: January 4, 2020 3:24 pm
Jamaat-e-Islami Hind

नई दिल्ली। मुस्लिम संगठन, जमात-ए-इस्लामी हिंद ने पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे में हुई पथराव की घटना की निंदा की है और मांग की है कि इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाए। जमात के अध्यक्ष सदातुल्ला हुसैनी ने कहा, “हम मांग करते हैं कि पाकिस्तान सरकार को इस घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए और तीर्थयात्रियों को सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए।”

nankana sahib gurudware photo new
जमात के उपाध्यक्ष सलीम इंजीनियर ने कहा, “यह पाकिस्तान सरकार का कर्तव्य है कि वह धार्मिक स्थल की सुरक्षा एवं पवित्रता सुनिश्चित करे और हिंसा, आगजनी व तोड़फोड़ जैसे किसी भी कृत्य से तीर्थयात्रियों और सिख समुदाय के लोगों को सुरक्षा मुहैया कराएं।”

nankana sahib gurudware photo
जमात को उम्मीद है कि इस मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ समय पर कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर एक बड़ी मुस्लिम भीड़ ने हमला किया था और सिख श्रद्धालु गुरुद्वारे के अंदर ही फंस गए थे।

Jamaat-e-Islami Hind
सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में दिख रही भीड़ ने अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ सांप्रदायिक और घृणित नारे लगाए और धर्मस्थल पर पथराव किया।