सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, पुलवामा जिले से देखिये क्या हुआ बरामद

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले में आज एक बड़ी घटना टल गई। दरअसल, आतंकवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी को सुरक्षा बलों ने सोमवार को बरामद (IED recovered) किया। ये जानकारी पुलिस ने दी।

Avatar Written by: August 17, 2020 11:34 am
IED recovered pulvama2

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले में आज एक बड़ी घटना टल गई। दरअसल, आतंकवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी को सुरक्षा बलों ने सोमवार को बरामद (IED recovered) किया। ये जानकारी पुलिस ने दी।

IED recovered pulvama2

पुलिस ने जानकारी दी कि पुलवामा के तुजान गांव के पास एक पुल के नीचे आतंकवादियों ने आईईडी लगाया था, जिसे ढूंढकर सुरक्षा बलों ने बरामद कर लिया है। कश्मीर में सड़कों और राजमार्गों से गुजरने वाले सुरक्षा बलों के वाहनों को निशाना बनाने के उद्देश्य से आतंकवादी आईईडी लगाते हैं।

IED recovered pulvama

आतंकवादियों की योजनाओं को असफल करने के लिए सुरक्षा बलों के दल स्निफर डॉग और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों द्वारा तलाशी करते हैं, और वाहनों से पहले सड़कों और राजमार्गों की सुरक्षा की जांच करने के लिए निकलते हैं। सुरक्षा बलों के इन प्रशिक्षित दलों को रोड ऑपनिंग पार्र्टीज (आरओपी) कहा जाता है।