newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जम्मू कश्मीर : मुठभेड़ में 2 आतंकवादी ढेर, ऑपरेशन में भारतीय सेना के 5 जवान शहीद

इस मुठभेड़ में कमांडिंग ऑफिसर, 21 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के मेजर समेत 2 जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान शामिल है।

Handwara Encounter

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में एक मुठभेड़ में भारतीय सेना के चार जवानों की जान चली गई है। शहीदों में एक कर्नल, एक मेजर, दो सेना के जवान और एक जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं।। भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में 2 आतंकवादी भी मारे गए।

Indian Army

आपको बता दें कि ये मुठभेड़ शनिवार से ही जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक फायरिंग बंद हो गई है लेकिन सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है। मुठभेड़ से पहले यहां दो विदेशी आतंकी एक घर में छिप गए थे। सेना को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, सेना ने आतंकियों के इस ठिकाने को ही विस्फोट से उड़ा दिया। विस्फोट की वजह से पूरे घर में आग लग गई सेना अब मलबे की तलाशी ले रही है। सेना ने पूरे इलाके को सील कर दिया है।

Handwara Encounter

सेना गाड़ियों की मूवमेंट रोक दी है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में घाटी में आतंकी गतिविधियों में तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा नियंत्रण रेखा पर भी पाकिस्तान लगातार सीजफायर तोड़ रहा है।