newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जम्मू-कश्मीर : शोपियां में भारतीय सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 5 आतंकियों को किया ढेर

सुरक्षाबलों को आशंका है कि अभी भी इलाके में कुछ आतंकी छिपे हो सकते हैं, जिसके लेकर सुरक्षाबल सर्च अभियान चला रहे हैं। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के दामल हंजिपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में भारतीय सुरक्षाबलों और आंतकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 आतंकी मारे गए हैं। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के रेबन गांव में रविवार को जारी मुठभेड़ में और आतंकवादी के मारे जाने के साथ ही मारे गए कुल आतंकवादियों की संख्या पांच हो गई है। रविवार को हुए इस एनकांउटर में सुरक्षाबलों ने अभी भी इलाके को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इलाके में अभी फिलहाल फायरिंग रुक गई है।

JK Shopiya

मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां के रेबन इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं। सूचना के आधार पर भारतीय सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम बनाई और इलाके को घेरना शुरू किया। भारतीय जवानों की ओर से चलाए गए सर्च ऑपरेशन की खबर लगते ही इलाके में छुपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

JK Shopiya indian army

सुरक्षाबलों को आशंका है कि अभी भी इलाके में कुछ आतंकी छिपे हो सकते हैं, जिसके लेकर सुरक्षाबल सर्च अभियान चला रहे हैं। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के दामल हंजिपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे। मुठभेड़ को देखते हुए कुलगाम और शोपियां जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था।