newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Three Militant Arrested: जम्मू-कश्मीर में सेना के हत्थे चढ़े तीन लश्कर आतंकी, पाकिस्तानी ड्रोन से भेजे गए हथियार भी बरामद

Three LeT terrorists arrested : एक तरफ जहां कोरोना काल (Corona Era) में भी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वहीं दूसरी ओर घाटी में आतंकियों  को सबक सिखाने के लिए सुरक्षाबलों की कार्रवाई लगातार जारी है।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां कोरोना काल (Corona Era) में भी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वहीं दूसरी ओर घाटी में आतंकियों  को सबक सिखाने के लिए सुरक्षाबलों की कार्रवाई लगातार जारी है। सुरक्षाबलों की सख्ती के चलते स्थिति यह हो गई है कि आतंकियों के पास अब हथियारों की कमी पड़ गई है। वहीं पाकिस्तान में बैठे आतंकी घाटी में मौजूद आतंकियों के लिए हथियार मुहैया कराने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इस कड़ी में कश्मीर घाटी में ड्रोन के जरिये हथियार गिराये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस सिलसिले में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।

Indian Army

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजौरी जिले (Rajouri district) से सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है जो उन्होंने ड्रोन के जरिए प्राप्त किए थे। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। तीनों दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के हैं और इनकी पहचान राहिल बशीर, आमिर जान और हाफिज युनिस वानी के रूप में की गई है।

INDIAN ARMY

जम्मू के आईजी पुलिस मुकेश सिंह ने बताया कि तीनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के हैं। बरामद किए गए हथियारों में दो एके -56 राइफल, 180 राउंड के साथ 6 एके-मैगजीन, दो चीनी पिस्तौल, 30 राउंड के साथ तीन पिस्टल मैगजीन, चार ग्रेनेड शामिल हैं और साथ ही 1 लाख रुपए नकद भी बरामद किया गया है।

बता दें कि आज देश में अल-कायदा के मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। एनआईए (NIA) ने छापेमारी में केरल और पश्चिम बंगाल में अलकायदा के 9 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है।