newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kashmir: सोपोर में CRPF चेक पोस्ट पर पेट्रोल बम फेंकने वाली महिला गिरफ्तार, आतंकी संगठन LeT से जुड़े हैं तार

Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों के एक बंकर पर पेट्रोल बम फेंकने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला की पहचान बारामूला निवासी हसीना अख्तर के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर प्रतिबंधित महिला अलगाववादी समूह दुख्तारन-ए-मिलत से जुड़ी है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों के एक बंकर पर पेट्रोल बम फेंकने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला की पहचान बारामूला निवासी हसीना अख्तर के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर प्रतिबंधित महिला अलगाववादी समूह दुख्तारन-ए-मिलत से जुड़ी है। पुलिस ने कहा कि उस पर पहले से ही यूएपीए के तहत तीन मामले चल रहे हैं। बता दें की 29 मार्च को महिला ने सीआरपीएफ चेक पोस्ट पर पेट्रोल बम फेंका था। महिला का वीडियो भी CCTV में कैद हो गया था।

आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि महिला के खिलाफ पहले से ही UAPA के तहत तीन मामले दर्ज हैं, बम फेंकने की वारदात से पहले वह जमानत पर रिहा हुई थी। गौरतलब है कि, पेट्रोल बम हमले के बाद विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में महिला की तस्वीर कैद हो गई। सोपोर और हंदवाड़ा में छानबीन करने पर सुरक्षाबलों को उसकी शिनाख्त करने में कामयाबी मिली। 38 साल की हसीना अख्तर के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक 2021 में उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी समूह के पोस्टर चिपकाने से संबंधित है।


कश्मीर पुलिस महानिरीक्षक (IG) विजय कुमार ने बताया कि वह लश्कर-ए-तैयबा की सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रही थी। वहीं, अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई का सामना कर रहे आतंकी समूह अब हथगोले फेंकने, कूरियर के तौर पर काम करने जैसे अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए सक्रिय महिला कार्यकर्ताओं को शामिल कर रहे हैं।