newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Arunachal: JDU के 6 विधायकों ने थामा BJP का दामन, नीतीश कुमार बोले- ‘कोई बड़ी बात नहीं’

Arunachal Pradesh: जदयू के अलावा पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (PPA) के एकमात्र विधायक भी बीजेपी(BJP) में शामिल हो गए हैं। जदयू को ये झटका ऐसे वक्त पर लगा, जब कल से  पटना में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली हैं।

नई दिल्ली। बिहार में बीजेपी की सहयोगी और एनडीए में भागीदार जनता दल यूनाइटेड के 6 विधायक अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में भाजपा में शामिल हो गए हैं। इसको लेकर जब बिहार के सीएम नीतीश कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, कोई बड़ी बात नहीं। बता दें कि गुरुवार को पार्टी के सात में से छह विधायक सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल हुए थे, जिस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह बयान दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसको लेकर कहा कि अरुणाचल मामले पर 26 और 27 दिसंबर को आयोजित होने वाली पार्टी की बैठक में चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि हमसे 6 विधायकों ने नाता तोड़ा है, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। वहीं अरुणाचल प्रदेश के भाजपा सांसद तपिर गाओ ने कहा है कि राज्य के जेडीयू के छह विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं, यह उनके लिए ‘घर वापसी’ है।

bjp-flags

जदयू के अलावा पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) के एकमात्र विधायक भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। जदयू को ये झटका ऐसे वक्त पर लगा, जब कल से  पटना में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली हैं। दरअसल पंचायत और नगर निगम के चुनाव नतीजों की घोषणा के एक दिन पहले जेडीयू के जो 6 विधायक बीजेपी में शामिल हुए।

Nitish kumar

वहीं बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों में तलेम तबोह, जिक्के ताको, हयेंग मंगफी, दोर्जी वांग्डी खर्मा, डोंग्रु सियोंग्जु, कांगोंग ताकू हैं। वहीं पीपीए विधायक का नाम कर्डो न्याग्योर है। गौरतलब है कि जेडीयू ने 2019 के विधानसभा चुनाव में यहां 15 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे 7 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वहीं राज्य में भाजपा की स्थिति की बात करें तो अब जेडीयू और पीपीए के विधायकों के बीजपी में शामिल होने के बाद अब 60 सदस्यों वाली अरुणाचल विधानसभा में बीजेपी के 48 विधायक हो गए हैं।