जियो ने एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- किसान आंदोलन की आड़ में फैलाया झूठ

Jio Allegation: रिलायंस जियो ने कहा कि उसने इससे पहले भी ट्राई(TRAI) को एयरटेल(Airtel) और वीआईएल के ‘अनैतिक और प्रतिस्पर्धा रोधी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी अभियान’ के बारे में लिखा था।

Avatar Written by: December 15, 2020 4:42 pm
Jio Farmer Protest

नई दिल्ली। देश में दूरंसचार के सबसे क्षेत्र में बड़ी कंपनी रिलायंस जियो ने एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलनों को ढाल बनाकर भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया लि. (वीआईएल) जियो के खिलाफ ‘विद्वेषपूर्ण और नकारात्मक’ अभियान चला रही हैं। जिया की तरफ से कहा गया है कि, ये कंपनियां आदोलनों में दावा कर रही हैं कि जियो के मोबाइल नंबर को उनके नेटवर्क पर स्थानांतरित या पोर्ट करना किसान आंदोलन को समर्थन होगा। वहीं इस बारे में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) को पत्र लिखकर जियो ने इन दोनों कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जियो ने आशंका जताई है कि ऐसे झूठ से जियो के कर्मचारियों की सुरक्षा प्रभावित हो सकती है। हालांकि दूसरी तरफ से भारती एयरेटल और वोडाफोन आइडिया ने जियो द्वारा लगाए गए इन आरोपों को ‘आधारहीन’ बताते हुए इन्हें खारिज किया है।

Reliance-Jio

रिलायंस जियो ने कहा कि उसने इससे पहले भी ट्राई को एयरटेल और वीआईएल के ‘अनैतिक और प्रतिस्पर्धा रोधी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी अभियान’ के बारे में लिखा था। जियो ने कहा कि किसानों के विरोध का लाभ दोनों कंपनियां उठाना चाहती हैं। बता दें कि दिल्ली की कई अलग-अलग सीमाओं पर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हजारों किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।

Airtel Jio VI

इसके अलावा ट्राई को लिखे जियो के पत्र को लेकर भारती एयरटेल ने आधारहीन बताया है। पत्र में कहा गया है, ‘‘कुछ प्रतिद्वंद्वी आधारहीन आरोप लगाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। हमने अपना कारोबार हमेशा पारदर्शिता से किया है। हम जिसके लिए जाने जाते हैं, उसपर हमें गर्व है।’