MP : पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के रिश्तेदार ने की टोल नाके पर मारपीट, केस दर्ज

Avatar Written by: June 6, 2020 7:02 pm
Jitu Patwari

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के रिश्तेदार कुणाल पटवारी और उसके साथियों द्वारा एक टोल नाके पर जमकर उपद्रव करने का आरोप लगा है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के राउ पीथमपुर के टोल प्लाजा के मैनेजर ने अपने FIR में कहा है कि, मैं शाम को 5 बजे के आसपास टोल प्लाजा के ऑफिस में बैठा था कि तभी CCTV कैमरे में देखा कि एक सफेद रंग की आई20 जिसकी छत काली रंग की थी, उसका नंबर MP09CZ3988 है। उसमें से पहले एक आदमी उतरकर आया, जिसकी उम्र 19-20 साल होगी।

Jitu Patwari

मैनेजर ने बताया है कि, “वो आकर चिल्लाने लगा कि कौन है मैनेजर? तो मैंने कहा कि, मैं मैनेजर हूं, तो उसके बाद वो मेरा कॉलर पकड़कर मां-बहन की गालियां देने लगा। बाद में उसी गाड़ी से चार लोग और उतरकर आए और सभी ने मेरे साथ मारपीट की। बाद में सहकर्मियों ने मुझे उन लोगों से बचाया लेकिन जाते-जाते उन सभी ने मुझे जान से मारने की धमकी दी।”

Toll Plaza

मैनेजर ने बताया है कि, “उनमें से एक लड़का जिसने लाठी-डंडा मारा है, जोकि कैपरी पहने हुए था उसका नाम कुणाल पटवारी, दत्त मंदिर वीजलपुर का निवासी है। कुणाल पूर्व में भी टोल प्लाजा पर विवाद कर चुका है।”

Jitu Patwari

गौरतलब है कि 4 जून को हुई इस घटना को लेकर कुणाल पटवारी और उसके साथियों पर मारपीट, बलवा सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।