जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सुरक्षाबलों का दो जगह एक्शन जारी, अवंतीपोरा में एक आतंकी ढेर

खुफिया एजेंसियों को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के शार गांव में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि घेरा सख्त होने पर आतंकियों ने हमला बोल दिया, जिसका सेना ने करारा जवाब दिया। अभियान जारी है।

Avatar Written by: May 6, 2020 8:25 am
indian army recuritment

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो जगह मुठभेड़ चल रही है। अवंतीपोरा के शरशाली एरिया में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। देर रात से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है। सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं, पंपोर के शार एरिया में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेर कर लिया है, यहां रूक-रूककर फायरिंग हो रही है।

खुफिया एजेंसियों को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के शार गांव में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि घेरा सख्त होने पर आतंकियों ने हमला बोल दिया, जिसका सेना ने करारा जवाब दिया। अभियान जारी है।

इससे पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया। आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया। इस दौरान सीआरपीएफ की 181वीं बटालियन का एक जवान और चार स्थानीय नागरिक घायल हो गए।