जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।

Avatar Written by: March 9, 2020 11:51 am
encounter in Shopian

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए। उनके पास से गोला-बारूद बरामद हुआ है। सेना ने इस बात की जानकारी दी। सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ खोजपुरा इलाके के रेबन गांव में सुबह 6.40 बजे के आसपास शुरू हुई।

encounter in Shopian

एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), जम्मू एवं कश्मीर पुलिस, और राष्ट्रीय राइफल्स की एक संयुक्त टीम ने रात के समय इलाके की घेराबंदी की। सुरक्षाबलों ने जैसे ही आतंकवादियों के ठिकाने वाले घर में प्रवेश करने की कोशिश की, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद आतंकवादियों के साथ शुरू हुई मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकी मारे गए।

Shopian Encounter

सेना के एक अधिकारी ने कहा, “इस ऑपरेशन में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। शवों को बरामद कर लिया गया है और उनकी पहचान की जानी बाकी है। गोलीबारी बंद हो चुकी है और इलाके में तलाशी अभियान जारी है।”

तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ वाले स्थान से गोला-बारूद बरामद हुआ है। सेना ने कहा, “हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। तलाशी अभियान जारी है।” सीआरपीएफ के अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी के बाद शुरू हुई मुठभेड़ में शुरुआत में कितने आतंकवादी वहां मौजूद थे, इसका पता करना अभी बाकी है।