newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जम्‍मू-कश्‍मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, एनकाउंटर में ढेर किए 3 आतंकी

सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि इस इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं। जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जिसमें तीनों खूंखार आतंकी मारे गए।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार को शोपियां के तुर्कवांगम इलाके में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। फिलहाल अभी सर्च ऑपरेशन जारी है। बता दें कि शोपियां जिले में पिछले 10 दिनों से भी कम समय में यह चौथा एनकाउंटर है। इससे पहले बीते सप्ताह बुधवार को शोपियां में ही हुए एक एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया था।

Shopian encounter

कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने आईएएनएस को बताया कि तीनों आतंकवादियों को मार गिराया गया है। जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को क्षेत्र में आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में एक खास जानकारी मिली थी। पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया था। जैसे ही सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया, आतंकवादियों ने मुठभेड़ शुरू कर दी। मुठभेड़ के अंत में तीनों आतंकवादी मारे गए। उनकी पहचान की जा रही है।

बीते 10 दिनों में हुए कई मुठभेड़ और मंगलवार की मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों को मिलाकर शोपियां जिले में कुल 17 आतंकवादी मारे गए हैं।इससे पहले 13 जून को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे।