जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ खत्म, 3 आतंकवादी ढेर

गौरतलब है कि पास के क्षेत्र में आतंकवादियों के एक समूह की उपस्थिति के बारे में मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को पुलिस और सेना के एक संयुक्त दल के सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की।

Avatar Written by: April 29, 2020 3:20 pm
Indian army

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले के जैनपोरा में चल रहा मुठभेड़ बुधवार को खत्म हो गया। सुरक्षाबलों की कार्रवाई में तीन आंतकवादी मारे गए हैं। सेना के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मुठभेड़ के दौरान सेना का एक अधिकारी भी घायल हो गया है।

पुलिस ने बयान जारी कर कहा, “एक और अज्ञात आतंकी को मार गिराया गया है। तलाशी अभियान जारी है। आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी।”

Jammu& Kashmir Indian Army

गौरतलब है कि पास के क्षेत्र में आतंकवादियों के एक समूह की उपस्थिति के बारे में मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को पुलिस और सेना के एक संयुक्त दल के सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की।

पास पहुंचने पर छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ रात के दौरान बंद हो गई थी, जो बुधवार सुबह फिर शुरू हो गई। इस अभियान को पुलिस और सेना ने संयुक्त रूप से चलाया।