USA: ड्रैगन को अमेरिकी राष्ट्रपति का सख्त संदेश, कहा- चीन से मिलने वाली चुनौतियों का सामना करेंगे

US Strong Message to China: बाइडेन (Joe Biden) ने अपने कड़े संदेश में कहा है कि चीन द्वारा पेश की जाने वाली चुनौतियों का अमेरिका(America) सीधे तौर पर सामना करेगा, लेकिन अगर बीजिंग के साथ मिलकर काम करना देशहित में होगा तो वो इससे भी नहीं कतराएगा।

Avatar Written by: February 5, 2021 5:12 pm
Jinping And Biden

नई दिल्ली। अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन(Joe Biden) ने चीन को लेकर अपने इरादे साफ करते हुए चीन को सख्त संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि, चीन की तरफ से मिलने वाली हर चुनौतियों का सामना अमेरिका करने को तैयार है। बाइडेन (Joe Biden) ने अपने कड़े संदेश में कहा है कि चीन द्वारा पेश की जाने वाली चुनौतियों का अमेरिका सीधे तौर पर सामना करेगा, लेकिन अगर बीजिंग के साथ मिलकर काम करना देशहित में होगा तो वो इससे भी नहीं कतराएगा। विदेश मंत्रालय के कर्मचारियों को ‘फॉगी बॉटम’ मुख्यालय में संबोधित करते हुए जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा, ‘हम चीन द्वारा आर्थिक शोषण का मुकाबला करेंगे, मानवाधिकारों, बौद्धिक सम्पदा और वैश्विक शासन पर चीन के हमले को कमजोर और कम करने के लिए दंडात्मक कार्रवाई करेंगे।’ जो बाइडेन (Joe Biden) प्रशासन की नीति चीन को लेकर कैसी रहेगी, इसके संकेत देते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर बात अमेरिका के हित की होगी तो हम बीजिंग के साथ मिलकर काम करने को भी तैयार हैं।’

Joe Biden

उन्होंने कहा कि, ‘हम अपने सहयोगियों तथा भागीदारों के साथ काम करके, अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में अपनी भूमिका को नया रूप देकर, हमारी विश्वसनीयता एवं नैतिक अधिकार को पुनः प्राप्त करते हुए, देश के अंदर स्थिति बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे।’ जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा, ‘हमने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका की भागीदारी बहाल करने और साझा चुनौतियों पर वैश्विक कार्रवाई को उत्प्रेरित करने की खातिर नेतृत्व की स्थिति में आने के लिए काम शुरू कर दिया।’

Joe biden Jinping

इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उनकी प्राथमिकता ‘गोल्डमैन सैक्स’ (निवेश बैंकिंग) के लिए चीन में पहुंच प्राप्त करना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘चीन के आर्थिक शोषण से निपटना हमारी प्राथमिकता है, जिससे अमेरिकी नौकरियां और अमेरिकी कर्मचारी प्रभावित हो रहे हैं।’