newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Siddiqui Kappan: 23 माह जेल में बिताने के बाद सिद्दीकी कप्पन को SC से मिली बड़ी राहत, हाथरस कांड में था लोगों को भड़काने का आरोप

Siddiqui Kappan: दरअसल, उन पर आरोप था कि वे उक्त मामले के बहाने भीड़ को भड़काने की कोशिश करेंगे, जिसे ध्यान में रखते हुए यूपी पुलिस ने उन्हें यूएपीए के तहत गिरफ्तार कर लिया था। बता दें कि अपनी गिरफ्तारी के बाद उन्होंने कई मर्तबा कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी, लेकिन हर बार उनकी याचिका दाखिल कर दी जाती थी।

नई दिल्ली। केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। कोर्ट ने सिद्दीकी को 23 महीने जेल में बंद रहने के बाद आज यानी की शुक्रवार को जमानत दे दी। इसके साथ ही कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से उन शर्तों के बारे में जानकारी भी मांगी है, जिनके आधार पर कप्पन को जमानत देनी है। इस संदर्भ में कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस भी जारी किया है। बता दें हाथरस जाने के क्रम में यूपी पुलिस ने सिद्दीकी कप्पन को गिरफ्तार कर लिया था।

Siddiqui Kappan case UP govt says he was to create riots in hathras |  पत्रकार कप्पन गिरफ्तारी मामलाः यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- हाथरस  में कानून व्यवस्था ...

दरअसल, उन पर आरोप था कि वे उक्त मामले के बहाने भीड़ को भड़काने की कोशिश करेंगे, जिसे ध्यान में रखते हुए यूपी पुलिस ने उन्हें यूएपीए के तहत गिरफ्तार कर लिया था। बता दें कि अपनी गिरफ्तारी के बाद उन्होंने कई मर्तबा कोर्ट में जमानत के लिए याचिका खारिज कर दी जाती थी, लेकिन हर बार उनकी याचिका दाखिल कर दी जाती थी। पत्रकार सिद्दीकी कप्पन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल पैरवी कर रहे थे। ध्यान रहे कि इस मसले को लेकर कई मर्तबा सियासत भी होती हुई दिखी थी। कई मौकों पर उक्त मसले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने भी आ गए थे, लेकिन आज तकरीबन 23 माह सलाखों में गुजारने के बाद आखिरकार उन्हें जमानत मिल ही गई है। बहरहाल, सिद्दीकी कप्पन का पूरा मामला आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है।

इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। उधर, इस बात का भी सभी को इंतजार रहेगा कि उक्त प्रकरण में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से नोटिस में क्या कुछ बातें समाहित कर कही जाती है। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम