newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ को लेकर जेपी नड्डा ने केजरीवाल सरकार पर किया ये बड़ा खुलासा

इसके साथ ही जेपी नड्डा ने कन्हैया कुमार, उमर खालिद के बहाने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा। सोमवार को अपने ट्वीटर पर जेपी नड्डा ने पूछा कि केजरीवाल को दिल्ली को बताना चाहिए कि वह उन लोगों का समर्थन क्यों कर रहा है जो भारत को तोड़ना चाहते हैं?

नई दिल्ली। ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने केजरीवाल सरकार पर बड़ा खुलासा किया है। नड्डा ने कहा कि, जांच एजेंसियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कथित ‘टुकड़े-टुकडे़ गैंग’ के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन एक साल बाद भी आज तक चार्जशीट दाखिल करने की अनुमति नहीं दी गई है।

jp nadda and Arvind Kejriwal

इसके साथ ही जेपी नड्डा ने कन्हैया कुमार, उमर खालिद के बहाने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा। सोमवार को अपने ट्वीटर पर जेपी नड्डा ने पूछा कि केजरीवाल को दिल्ली को बताना चाहिए कि वह उन लोगों का समर्थन क्यों कर रहा है जो भारत को तोड़ना चाहते हैं?

Arvind-kejriwal

जेपी नड्डा ने लिखा, ‘कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अन्य भारत-विरोधी ताकतों ने जेएनयू में ‘भारत तेरे टुकडे़-टुकड़े’ जैसे देशद्रोही नारे लगाए। ये लोग भारत की संप्रभुता को नष्ट करने की धमकी दे रहे थे। इस मामले की प्रवर्तन एजेंसियों ने जांच की और जनवरी 2019 में आरोप पत्र दाखिल करने के लिए तैयार हुए।’

nadda on congress

केजरीवाल सरकार से सवाल पूछते हुए जेपी नड्डा ने कहा, ‘केंद्रीय जांच एजेंसियों ने केजरीवाल से इस टुकड़े-टुकड़े गिरोह के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी, लेकिन एक साल बाद आज तक कोई अनुमति नहीं दी गई।केजरीवाल को दिल्ली को बताना चाहिए कि वह उन लोगों का समर्थन क्यों कर रहा है जो भारत को तोड़ना चाहते हैं? क्या इसलिए कि इन देशद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई से उनके वोट बैंक को नुकसान होगा?’