जेपी नड्डा की अगुवाई में CAA विरोधियों पर गरजी बीजेपी, पैदल मार्च निकालकर ललकारा, कहा-दलित विरोधी

नड्डा ने इस कानून से दलितों को होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा CAA से 60 से 70 फीसदी फायदा होने वाले लोग दलित समाज से आते हैं।

Avatar Written by: January 19, 2020 8:55 am

नई दिल्ली। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में बीजेपी ने नागरिकता कानून के विरोधियों पर जमकर वार किया। नड्डा की अगुवाई में हजारों लोगों ने इस कानून के समर्थन में जंतर मंतर से बीजेपी मुख्यालय तक पैदल मार्च किया। इस दौरान पाकिस्तान से आये दलित समाज के शरणार्थियों को बीजेपी मुख्यालय में सम्मानित किया गया।

jp nadda

इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि आप सब लोग जंतर मंतर से चल कर मोदी जी, अमित शाह जी और राजनाथ सिंह जी को धन्यवाद देने आए हैं। CAA के लिये पार्टी की ओर से मैं आपका धन्यवाद करता हूं। यह हमारे मेनिफेस्टो से लेकर सोच में हमेशा से था। इस काम के लिए जो मोदी जी ने जो हिम्मत दिखाई है और अमित शाह जी ने जो शिल्पकार के तौर पर काम किया, उनके लिए उन्हें धन्यवाद।

nadda on congress

नड्डा ने इस कानून से दलितों को होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा CAA से 60 से 70 फीसदी फायदा होने वाले लोग दलित समाज से आते हैं। उनके लिए देश बाद में समझ आता है। वोट पहले समझ मे आता है जबकि मोदी जी के लिये देश पहले आता है। मोदी जी ने जब ऐसा करके दिखा दिया तो इन लोगों ने देश से ऊपर वोट को रखने और देश को गुमराह करने का काम किया। इस कानून में नागरिकता छीनने की बात नही कही गयी बल्कि यह नागरिकता देने वाला है।

Latest