newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

खुद के काफिले पर हुए पथराव के बाद ममता सरकार पर बरसे JP नड्डा, कहा- कोई ऐसी गाड़ी नहीं, जिस पर हमला न हुआ हो

JP Nadda: दक्षिण 24 परगना(South 24 Parganas) में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, “आज मैं यहां आया हूं, तो रास्ते में मुझे जो दृश्य देखने को मिला, वो इस बात को बताता है कि ममता जी(Mamta Government) के राज में बंगाल(West Bengal) अराजकता और असहिष्णुता का पर्यायवाची बन चुका है।”

नई दिल्ली। दक्षिण 24 परगना में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने जा रहे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर जमकर पथराव हुआ। इस पथराव का आरोप सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में आए दिन टीएमसी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी की खबरें सामने आती रहती हैं। ऐसे में अब भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर हुए पथराव के बाद मामला काफी तनावपूर्ण हो गया है। बता दें कि पथराव के बाद जेपी नड्डा ने दक्षिण 24 परगना में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, “आज मैं यहां आया हूं, तो रास्ते में मुझे जो दृश्य देखने को मिला, वो इस बात को बताता है कि ममता जी के राज में बंगाल अराजकता और असहिष्णुता का पर्यायवाची बन चुका है।” उन्होंने कहा कि, “आज मैं यहां पहुंचा हूं तो मां दुर्गा के आशीर्वाद से पहुंचा हूं। टीएमसी के गुंडों ने प्रजातंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। ये अराजकता ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है, ममता जी की सरकार यहां से जाने वाली है, और बंगाल में कमल खिलने वाला है।”

west bengal attack on bjp pic

नड्डा ने कहा कि, “कैलाश विजयवर्गीय जी, राहुल सिंहा जी को देखिए, इनकी गाड़ियों को देखिए। मैं तो इसलिए सुरक्षित हूं क्योंकि मेरे पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी। वरना आज कोई ऐसी गाड़ी नहीं थी जिस पर हमला न हुआ हो।” उन्होंने कहा कि, इस गुंडाराज को खत्म करके प्रजातंत्र को यहां आगे बढ़ाना है। विपक्ष को कुचल देने का इनका जो इनका विचार है, मैं इस विचार को कुचलने के लिए आपसे प्रजात्रंत के लिए आह्वाहन करता हूं।

JP Nadda

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, “बंगाल संस्कृति, सभ्यता के लिए जाना जाता है, लेकिन ममता जी ने जिस तरह का कृत्य किया है, जिस तरह से वो सरकार चला रही हैं, उन्होंने बंगाल को आज नीचे लाने का काम किया है। हमें बंगाल को फिर ऊपर उठाना है और सोनार बांग्ला बनाना है।” उन्होंने कहा कि, यहां पुलिस और प्रशासन का राजनीतिकरण हो रहा है। हमें इसे रोकना है और यहां कमल खिलाना है।

नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि, “कल से मैं देख रहा हूं यहां प्रशासन नाम की चीज ही नहीं है। अगर केंद्रीय सुरक्षा बल न हो तो बंगाल में घूमना ही मुश्किल हो जाये। मैं समझ सकता हूं कि कार्यकर्ताओं की क्या हालत होती होगी।” राज्य को केंद्र से मदद मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि, एम्फान के समय 1 हजार करोड़ रुपये केंद्र सरकार ने एडवांस दिया था। वो पैसा खर्च नहीं हुआ और उसमें भ्रष्टाचार हुआ।

JP Nadda West Bengal

जेपी नड्डा ने कहा कि, “आपने चुनाव में TMC की छुट्टी करनी है और भाजपा की सरकार बनानी है, ताकि करीब 70 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सके।”

JP नड्डा ने कहा कि, “आज रास्ते में मैंने देखा कि साधारण आदमी भी हमारा अभिनंदन कर रहा था। यहां ये लोग परिवर्तन चाहते हैं, ये लोग ममता सरकार से ऊब चुके हैं। जनता त्रस्त है, टीएमसी से ये छुटकारा चाहते हैं। ये सभी लोग भाजपा के स्वागत के लिए आतुर हैं।”